Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख किए जब्त

SAGAR: एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख किए जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल 2024
सागर:
लोकसभा निर्वाचन  के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा एसएसटी टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न स्थान एवं अंतर जिला सीमा पर चेकिंग के लिए स्थापित किए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र दमोह अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 39 रहली में उड़न दस्ता दल सनौधा द्वारा गस्त के दौरान ग्राम बमोरी ढूंढा के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव निवासी मकरोनिया सागर से 10 लाख रुपए की राशि जप्त की गई है।


एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता में श्री अजय कुमार अहिरवार जल संसाधन संभाग क्रमांक एक, श्री उमेश तिवारी प्रधान आरक्षक सनौधा के द्वारा यह कार्रवाई की गई। श्री दुबे ने बताया कि जब्त नगद राशि को सील बंद पैकेट में डबल लाक की अभि रक्षा मे कोषालय में रखा गया है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राजेश पांडे भी मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive