Railway News: बीना–कटनी रेल लाईन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेन निरस्त, कुछ ट्रेनों का रूट बदला
तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2024
सागर : बीना-कटनी रेल लाइन पर गणेश गंज रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ ट्रेनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यात्रियों को परेशानी होगी।
ये ट्रेन हुई निरस्त
रेलवे ने बीना-दमोह पैसेंजर को 14 से 16 अप्रैल तक, दमोह-बीना पैसेंजर 15 से 17 अप्रैल तक, बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 14 से 16 अप्रैल तक, कटनी मुड़वारा-बीना मेमू 14 से 16 अप्रैल तक, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक,
दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 से 15 अप्रैल तक, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक, रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रैल और डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनो को चलाया जाएगा परिवर्तित मार्ग से
प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जो कि जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग जबलपुर- इटारसी-भोपाल होकर 15 अप्रैल को चलाया जाएगा। इसी प्रकार सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें