Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बंसल क्लासेस सागर का NEETक्रेश कोर्स हुआ पूरा

बंसल क्लासेस सागर का NEET
क्रेश कोर्स हुआ पूरा


Bansal Classes Sagar
तीनबत्ती न्यूज: 22 अप्रैल,2024
सागर : बंसल क्लासेज सागर( Bansal Classes Sagar ) के प्रथम बैच में NEET क्रेश कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। कोटा की अति अनुभवी फैकल्टी द्वारा विगत दो महीने से चल रहे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी एवम् जूलॉजी के विषयों में क्रेश कोर्स पूर्ण किया है ।
________
______
प्रबंधन के मुताबिक विद्यार्थियों  के विषय संबंधी परेशानियों को हल करने  हेतु समय समय  पर संस्थान आते रहने के लिए प्रेरित किया गया है l इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर  इंजीनियर आलोक जैन ने स्टूडेंट को हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा सभी स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive