Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना CCTV में कैद

MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा डाक्टर : घटना  CCTV में कैद




Dindori News
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले का सरकारी हॉस्पिटल अखाड़ा बन गया। एक डॉक्टर (Doctor) ने दूसरे डॉक्टर (Doctor) को मारने के लिए दौड़ पडे़. BMO Doctor ने भागकर अपनी जान बचाई. CCTV में कैद हुई है मारपीट पीट की घटना शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये मामला है. डिंडोरी का अस्पताल अखाडे़ में तब्दील हो गया.मामला थाने में पहुंच गया। 
____________
देखे : MP: सरकारी हॉस्पिटल बना अखाड़ा : BMO को स्टूल लेकर मारने दौड़ा

___________
जानकारी के मुताबिक घटना डिंडोरी जिले के शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की है। मंगलवार को किसी बात को लेकर सीबीएमओ डॉ. सतेंद्र परस्ते और डॉ. अशोक गौर के बीच विवाद हो गया।

 देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डा गौर स्टूल लेकर मारने दौड़े और डा परस्ते भागते नजर आए। हॉस्पिटल में डाक्टरों के हंगामा से  अफरातफरी फेल गई। 

सीसीटीवी में कैद घटना
घटना सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉ. अशोक गौर कुर्सी लेकर सीबीएमओ को मारने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। जब कि सीबीएमओ जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दोनों ने थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं अब पुलिस काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive