MP :नगरपालिका के अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
भोपाल : मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने बेरसिया नगर पालिका के लेखापाल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
भोपाल लोकायुक्त एसपी को पांच अप्रैल को सुनील कुमार ने लिखित शिकायत दी कि वह गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है और उसे मई 2023 में नगर पालिका बैरसिया के स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण का ठेका मिला था। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर करीब पांच लाख का पेमेंट करने के एवज में नगर पालिका बैरसिया के लेखापाल सचिन कठाने 10% के हिसाब से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में गठित टीम डीएसपी अनिल वाजपेई, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा, रामदास कुर्मी, राजेंद्र पावन, मुकेश परमार हेमेंद्र पाल ने मंगलवार को आरोपी लेखापाल सचिन कठाने को रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त लोकसेवा केंद्र परिसर में रंगे हाथो पकड़ा।
▪️▪️▪️▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें