MP: 18 मेडिकल कालेज में डीन की नियुक्ति : 13 मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नामांकित

MP:  18 मेडिकल कालेज में डीन की नियुक्ति : 13 मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नामांकित


तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल,2024
भोपाल : चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की पोस्टिंग कर दी। इसी के साथ 13 मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नामांकित किए है।डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वे जल्द ही डीन पद का पदभार ग्रहण करेंगी। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार परीक्षा लेकर स्थाई अधिष्ठाता (डीन) की नियुक्ति की गई है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 18 मेडिकल कालेजों के लिए डीन की सोमवार को चयन सूची जारी की थी। साथ ही 24 नामों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई थी।
यहां पर यह बता दें कि 18 सीटों में तीन अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति व 12 अनारक्षित थीं।





अनारक्षित श्रेणी - डा. संजय दीक्षित, डा. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, डा. देवेन्द्र कुमार शाक्य, डा. कविता एन सिंह, डा. अनीता मूथा, डा. परवेज अहमद सिद्दिकी, डा. गीता गुईन, डा. नवनीत सक्सेना, डा. शशि गांधी, डा. मनीष निगम, डा. सुनील अग्रवाल और डा. अक्षय कुमार निगम।
अनुसूचित जाति श्रेणी- डा. गिरीश भागेश्वर रामटेके, डा. अरविंद घनघोरिया, डा. राजधर दत्त।
अनुसूचित जनजाति श्रेणी - डा. संजय कुमार दादू, डा. राजेश गौर और डा. दीपक सिंह मरावी।


13 मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नामांकित

इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग ने  शिक्षा विभाग ने 13 मेडिकल कालेज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नामांकित किए है। 










पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive