Mayor Sagar : भाजपा का मंत्र, भारत को "विकसित भारत" बनाना : मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मेयर ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

Mayor Sagar : भाजपा का मंत्र, भारत को "विकसित भारत" बनाना : मेयर संगीता सुशील तिवारी

▪️मेयर ने किया शहर में सघन जनसंपर्क

Sagar Loksabha Election

तीनबत्ती न्यूज: 28 अप्रैल ,2024

सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी (Mayor Sagar Sangeeta Tiwari) एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने रविवार को तिलकगंज वार्ड स्थित जैन मंदिर में दर्शन उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में जनसंपर्क कर, चुनाव प्रचार किया। इस दौरान महापौर संगीता सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का तिलकगंज निवासी नितिन जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार पांडे एवं पूर्व पार्षद राजू घोषी के निवास पर तथा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर वार्डवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस


इस अवसर पर सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र देश को विकास की राह पर "विकसित भारत" बनाने का है, और यह तभी संभव होगा जब आप भाजपा की सरल-सहज स्वभाव वाली, ज़मीनी एवं मेहनतकश कार्यकर्ता डॉ लता वानखेड़े को अपना अमूल्य वोट दें और उनको सांसद बनाएं। 

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने कांग्रेसियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हवाहवाई पार्टी है, जमीन की जगह कांग्रेस को हवा में रहना पसंद है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी से सब कार्यकर्ता हवाहवाई यानी गायब हो गए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की धरोहर है और हमारे भाजपा की सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद के रूप में हर पल आपके साथ आपके सुख दुख में खड़ी होंगी। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े  के पक्ष में वोट देने कि अपील कर, केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की ।

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

ये रहे मोजूद

जनसंपर्क के दौरान पार्षद शैलेश केसरवानी, वीरेंद्र जैन मालथौन, रिशांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, अर्पित पांडे, सिंथिल पड़ेले, मनोहर साहू, प्रकाश पटेल, सुरेंद्र तिवारी, राजू यादव, मनोज साहू, अमित नामदेव, अमृतलाल पटेल, रानू यादव, सोनिका सराफ, संजय सेन, अमित नामदेव, मनोज रैकवार, अमित रावत, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, के.के मिश्रा, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नीरज चौरसिया, नमन चौबे, रानू तिवारी, रवि ठाकुर, अभिषेक साहू, सचिन शर्मा, शुभम पहलवान, राहुल खटीक, देवाशीष दुबे, नीरज करोसिया, शुभम सागर, राजकुमार, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल समैया, निष्कर्ष दुबे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।


___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive