JABALPUR NEWS : मतदान की गोपनीयता भंग का मामला : तीन पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : दो मतदाताओं पर FIR ▪️ वीवीपेट का वीडियो सोशल मेड़ा पर किया था वायरल

JABALPUR NEWS : मतदान की गोपनीयता भंग का मामला : तीन पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : दो मतदाताओं पर FIR 
▪️ वीवीपेट का वीडियो सोशल मेड़ा पर किया था वायरल


          ( प्रतिकातमक फोटो)

Jabalpur Lok Sabha Election 2024 

तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024

जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकसभा चुनाव वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग किए जाने का मामला सामने आया है। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में  EVM और VVPAT का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच के बाद तीन पीठासीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। वही दो मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

लोकसभा चुनाव की गोपनीयता भंग करते हुए वीवीपैट मशीन की वीडियो मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो पीठासीन अधिकारियों को भी निलंबित किया है, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए मतदाताओं को वोटिंग सेंटर तक मोबाइल ले जाने दिया, जिसके बाद दोनों मतदाताओं ने वीवीपैट मशीन की फोटो खींची और उसे फिर वायरल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने वायरल वीडियो की जानकारी जुटाने और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट पर ये कार्रवाई की है।

         कलेक्टर दीपक सक्सेना
मतदान की गोपनीयता भंग, अधिकारी निलंबित 
19 अप्रैल को उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 98-जबलपुर में नोडल अधिकारी शिकायत शाखा से एक वीडियो जिला निर्वाचन अधिकारी को मिला जिसमें VVPAT क्रं- BVTE019945 में मतदान करते हुए वीडियो बनाया जाना प्रदर्शित हो रहा है। यह वीडियो मतदाता जमा खान द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया, यह कार्य मतदाता के द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने की श्रेणी में आता है, लिहाजा जमा खान के विरूद्ध लोक है, लिहाजा जमा खान के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 एवं उपबंध में दिये गये प्रावधानों के तहत
____________
 प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस वीवीपैट का वीडियो वायरल की गया था उसे मतदान केन्द्र क्र. 61 को आवंटित की गयी थी। पीठासीन अधिकारी से पूछताछ करने पर पाया कि उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते मयंक मकरंद वर्मा वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने तत्काल निलंबित कर दिया।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने बताया कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। किंतु पीठासीन अधिकारी द्वारा उक्त आदेश का पालन किया जाना नहीं पाया गया, उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही बरती गई है। वीडियो में प्रदर्शित VVPAT मतदान केन्द्र क्र. 61 की होना पाया गया है। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया है।  पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-09 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 100 में 19 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है। यहां पर भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली, जिसमें VVPAT BVTE011169 में वोट डालते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। उक्त बायरल वीडियो मतदाता उवेश अंसारी द्वारा अपने मोबाइल से बनाकर वायरल किया गया था, जिससे कि मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। उवेश अंसारी के खिलाफ विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 128 के उपबंध-1 में दिये गये प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जहां पर कि शकील अंसारी, अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल सेक्शन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। था। मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर जाना पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। श्री शकील अंसारी द्वारा अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है। अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया है। जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी श्री शकील अंसारी, अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल सेक्शन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार जो कि व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में चार्जमैन के पद पर पदस्थ है, उन्होंने भी मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन से वाटसअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किया था । शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई, जिसकी पृष्टि सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन जब्त कर बताई गई । मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया गया है।



____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive