Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक

▪️ पंडित अनिल पांडेय


Astrology  |  Horoscope

Astrologyforecast H

oroscope weekly


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल 2024

जय श्री राम

आज हर व्यक्ति है जानना चाहता है कि आगे भविष्य में उसको सफलताएं कब मिलेगी ।  उसका स्वास्थ्य कब ठीक रहेगा  ।  वह क्या-क्या कार्य करें और क्या-क्या कार्य न करें जिससे उसकी शत-प्रतिशत सफलताएं मिल सके । इन्हीं बातों को ध्यान देते हुए  29 अप्रैल से 5 मई 2024  अर्थात विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 के वैशाख कृष्ण पक्ष की  तृतीया से वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के  साप्ताहिक राशिफल को प्रस्तुत किया जा रहा है ।  पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार ।इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  धनु राशि में रहेगा ।  30 अप्रैल को 8:12 दिन से चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  2 तारीख को 11:42 दिन से वह कुंभ राशि में गोचर करेगा और 4 मई को 2 :11 दिन से वह मीन राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध मीन राशि में रहेंगे। मंगल और शनि कुंभ राशि में रहेंगे ।  इसी प्रकार शुक्र पूरे सप्ताह मेष राशि में रहेगा ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में बक्री रहेगा ।  बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा और  1 मई को 5:30 शाम से वृष राशि में प्रवेश करेगा । गुरु प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 1 मई को 5:30 शाम से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।

इस हफ्ते के मूहर्त

इस सप्ताह 3 मई को अन्नप्राशन का मुहूर्त है। विवाह ,नामकरण ,व्यापार आदि का कोई मुहूर्त सप्ताह नहीं है ।  इस सप्ताह 5 मई को सूर्योदय से 6:06 शाम तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा  ।

BJP leader Wife Committed Suicide : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी ने की सुसाइड : बेटे की मौत से थी दुखी

आइए  अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  पिताजी के पेट में समस्या हो सकती है   ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार भी ठीक चलेगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  कार्यालय में आपको कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई उत्तम है  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  5 मई को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनके दर्शन करें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Guddu Raja Bundela : 28 साल से भाजपा का सांसद, फिर भी सागर का कोई विकास नहीं हुआ: गुड्डू राजा बुदेला ▪️ स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी की सभाएं जारी▪️आप पार्टी ने की बैठक, दिया समर्थन▪️सागर में कांग्रेस ने किया जनसंपर्क:

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है   ।  अगर आप प्रयास करेंगे  तो धन की मात्रा बढ़ जाएगी  ।  कार्यालय में आपको सामान्य प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके स्वास्थ्य में रक्त संबंधी समस्या आ सकती है  ।  आपको अपनी संतान से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त नहीं होगा । कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  माता जी और पिताजी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए दो ,तीन और चार तारीख शुभ है  ।  2, 3 और 4 तारीख में आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  आपको 30 और 1 तारीख को सतर्क रहना चाहिए  ।  अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

मिथुन राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रह सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   भाग्य से इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 अप्रैल और 5 मई  फलदायक हैं  ।  इन दोनों तारीखों में आपको कई सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं  ।   30 अप्रैल और 1 मई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  । अन्यथा आप असफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ‌। 

Sagar Loksbha Bjp candidate Lata। Wankhede : गरीबों की बद्दुआ से कांग्रेस विनाश की ओर - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ डॉ. लता वानखेड़े की मालथौन में सभा ▪️ 30 अप्रैल को सीएम मोहन यादव की सभा

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में कमी होगी  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई  शुभ परिणाम देने वाले हैं  ।  आपको अपने कार्यों को 30 अप्रैल और 1 जून को करना चाहिए जिससे आपको सफलता मिल सके सके  ।   सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पांच बार जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

सिंह राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  आपको गर्दन या कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से पर्याप्त सुख प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का भी योग है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  पिताजी और माताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो , तीन और 4 मई लाभदायक है  ।  दो-तीन और 4 मई को आपके अधिकांश कार्य हो जाएंगे  ।  4 मई को दोपहर के बाद तथा 5 मई को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

MP: ट्रक और कार की भीषण टक्कर: कार में सवार तीन की मौत,एक घायल

कन्या राशि

इस सप्ताह कन्या राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम संबंध आएंगे । अगर आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो विवाह तय हो जाएगा तथा हो भी सकता है ।  दुश्मनों पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु नए दुश्मन भी बनेंगे  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आपको ब्लड प्रेशर डायबिटीज या खून की कोई अन्य बीमारी भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 अप्रैल और 5 मई सफलता देने वाले हैं  ।  29 अप्रैल  को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे ।  4 मई को 2:12 दोपहर के बाद से 5 मई को आपके सभी कार्य भी संपन्न हो सकते हैं  ।  कृपया इन समयावधियों में कार्य करने का प्रयास करें  ।  दो तीन और चार मई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

तुला राशि

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत उत्तम है  ।  उनके विवाह के  उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।   आपको गले का विकार भी हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी , माताजी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  संतान से आपको मदद मिल सकती है  ।  संतान आपका सहयोग करेगी   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  4 मई के दोपहर से 5 मई तक का समय कम अच्छा है  ।  आपको इस समय में सावधान रहना चाहिए और सचेत होकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  भाग्य से कोई विशेष सहायता नहीं मिल पाएगी   ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो-मई के दोपहर के बाद से और तीन और चार तारीख के दोपहर तक का समय की उत्तम है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।   जनता में आपका यश  फैलेगा  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  खर्चे में कमी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपको  संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति होगी  ।  आपके पेट में  परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 4 तारीख के दोपहर के बाद से 5 तारीख तक शुभ समय है  ।   इस संबंध इस समय में आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन भगवान शिव के  पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

Jabalpur Crime: पटवारी पति ने की पत्नी की हत्या, डैम में बोरी में भरकर फेंकी लाश▪️पत्नी की हत्या के बाद पहुंचा था थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने

मकर राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  संतान से आपको कम सहयोग मिलेगा  ।सन्तान को परेशानी हो सकती है  ।  आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अप्रैल और 1 मई लाभदायक है  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  29 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

MP News: पटवारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी  ।  आपको धन की प्रति अच्छे और बुरे दोनों रास्तों से होगी  ।   आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  उनको पेट की परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में किसी प्रकार के  रिस्क ना लें ।  इस सप्ताह आपके लिए 2 तारीख की दोपहर के बाद से लेकर 4 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है  ।  30 अप्रैल ,1 मई और 2 मई के दोपहर तक का समय आपके लिए थोड़ा कम ठीक है  ।  आपको कोई भी कार्य  सतर्क होकर करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज

मीन राशि

इस सप्ताह आपका व्यापार अच्छा चलेगा  ।  धन प्राप्त होने का उत्तम योग है  ।  कचहरी के कार्यों में आप  गति सामान्य रहेगी  ।  आपके सुख में कमी होगी  ।  आपको छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगी  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी स्वस्थ रहेंगे  ।  भाई और बहनों के साथ आपके संबंध में टकराव हो सकता  है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 अप्रैल और 5 मई उत्तम है  ।  29 अप्रैल और 5 मई को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।  30 अप्रैल और 1 मई को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको अपने कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

निवेदक:-

ण्डित अनिल कुमार पाण्डेयसेवानिवृत्त मुख्य अभियंताप्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञसा ,केत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004मोबाइल नंबर :-8959594400

_____
____________
___________
_____
_____

____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________









Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive