Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Congress Sevadal Sagar : चुनाव में सेवादल कांग्रेस की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला ▪️सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम

 Congress Sevadal Sagar : चुनाव में सेवादल कांग्रेस की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला

▪️सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम 


Congress Sevadal Sagar

तीनबत्ती न्यूज : 28अप्रैल,2024

सागर : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा की छत्रछाया में कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सागर लोकसभा से प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Horoscope weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 अप्रैल से 5 मई 2024 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहा कि चुनाव में सेवादल की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।भाजपा का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और पलायन है,बेरोजगारी के कारण बुंदेलखंड के गांव के गांव खाली पड़े हैं। मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल है। कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीबों के साथ रहा है।


सागर विधानसभा के समन्वयक और पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि आज बाबासाहेब की प्रतिमा के समक्ष हम प्रण करते हैं कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु कांग्रेस को विजयी बनायेगे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव द्वारा और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

Guddu Raja Bundela : 28 साल से भाजपा का सांसद, फिर भी सागर का कोई विकास नहीं हुआ: गुड्डू राजा बुदेला ▪️ स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी की सभाएं▪️सागर में कांग्रेस ने किया जनसंपर्क:

कार्यक्रम पश्चात् भगवानगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चक्रेश सिंघई,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित,माधवी चौधरी, कैलाश सिंघई,इंडिया गठबंधन से डा.आशिक अली,राकेश राय,राहुल चौबे,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान,योगराज कोरी, आशीष ज्योतिषी,जितेंद्र चौधरी,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटेल, आनंद हेला,रजिया खान, सुनीता जाटव, धर्मेंद्र चोधरी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,कमलेश तिवारी,सुरेश पंजवानी, 

Satna News: ASI ने पुलिस की वर्दी में लेडी डांसर के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके :एसपी ने किया सस्पेंड ▪️ चुनाव में लगी ड्यूटी छोड़ किया डांस

अनिल जाटव,अर्पित अहिरवार,देवेन्द्र वाल्मीकि, शुभम् जाटव,आकाश जाटव,मनीष जाटव,अरविंद सिंह ठाकुर,अजय सिंह ठाकुर, मानसिंह अहिरवार, नीलेश अहिरवार,बाबू मछंदर,गोपाल प्रजापति,रीतेश रोहित, गब्बर राजा,रामकुमार प्रजापति, आशीष कुशवाहा, हरिओम शर्मा,विजय शर्मा, रविंद्र सिंह, रामकुमार,लल्ला यादव, बबलू,जीवन,अंकुर यादव,परख शुक्ला, हरिनारायण कोरी आदि बड़ी संख्या में सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।

_____
____________
___________
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive