Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा▪️कांग्रेस की बैठक

यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है : गुड्डू राजा बुंदेला,कांग्रेस प्रत्याशी सागर लोकसभा
▪️कांग्रेस की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सुर्खी,नरयावली, खुरई एवं बीना विधानसभा क्षेत्र के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर प्रभारियों की  एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की गईअध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व सांसद डॉ.आनंद अहिरवार ने की। 

लोकसभा प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए करो या मरो का चुनाव है।कांग्रेस की ताकत उसका कार्यकर्ता है। आप कार्यकर्ताओं की समस्याओ के लिए में आपके साथ हूँ।आप सभी मेरा परिवार है।बूथ लेवल पर कांग्रेस के सिपाही तैयार करें, तभी इस चुनावी युद्ध में विजय प्राप्त होग।बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साझा करते हुए बूथ लेवल से लेकर  4 जून चुनाव परिणाम की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण होने तक पिछले विधानसभा की समीक्षा करते हुए सजगता एवं निडरता के साथ जनसंपर्क में जुटजाने जताने का आवाहन किया। 
पं.बालकृष्ण नायक राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर चुनाव का सामना तीन चरण में होता है पहला चरण राष्ट्रीय जन जागरण का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, दूसरा बुद्धि और विवेक,जन सहयोग के साथ बूथ मैनेजमेंट,तीसरा जन विश्वास और उनके भरोसे को जितना जरूरी है चौथा है अपने परिणामों को कांग्रेस के पक्ष में विजय श्री दिलाना।अन्य सिद्धांतों का पालन करते हुए कार्यकर्ता चुनाव कार्य में आज से ही जुट जाएं।


लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश भार्गव  ने कहा कि मंडलम सेक्टर की बैठक में पूर्ण सक्रियता दिखाते हुए निरंतरता बनाए रखें क्षेत्र में कार्यक्रम तय करें।कार्यकर्ता हरिजन आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों को साथ लेकर कार्य की रूपरेखा तैयार करें। आपसी सामंजस्य बनाए रखें। 
 पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राम राज्य में राम राजा इसलिए बने थे कि वह प्रजा का कल्याण कर सकें।परंतु वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा बनकर देश के खजाने और जनता को लूटने का काम कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट और जानवरों की सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।पं.मुकुल पुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबों की धोती उतार कर पगड़ी बांधने का काम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के नेता संजय रोहिदास ने कहा कि सागर जिले का युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है। । बैठक को श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, निरंजन प्रसाद सिहोरा,पुष्पेंद्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष मंडी बामोरा कमलेश सिंघई खिमलासा,शैलेंद्र दीक्षित,फिरोज खान,डब्बू,निशांत रिछारिया बंादरी, संदीप रजक गौरझामर,मलखान सिंह लोधी,प्रथम मंडल मुन्नालाल अहिरवार बिलहरा, जमुना अहिरवार,देवेंद्र कुर्मी मकरोनिया, इंदर सिंह यादव,भूपेंद्र सिंह राजपूत,बबल अरविंद सिंह लोधी बजौआ, प्रभु दयाल मिश्रा,ठाकुर लगन सिंह नरयावली शहर, सहित अनेक पदाधिकारियो ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेलसिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा प्रवक्ता गण पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी,अभिषेक गौर,नितिन पचौरी, हीरालाल चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  मनोज पवार नाथूराम चौधरी टीकाराम दीवान शंकर लाल  भोजपुर भूपेंद्र सिंह राजपूत नरेश अहिरवार सुरेश रैकवार बबलू पवार घनश्याम शाह राजपूत हुकुम सिंह जाट केदार मार साहब सुदामा लड़िया नंदकिशोर अहिरवार विनय अहिरवार संजय बिजोलिया राकेश सरवटेआदि उपस्थित रहे।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive