Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि के फार्मेसी के प्रो. पाटिल बने अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य

गौर विवि  के फार्मेसी के प्रो. पाटिल बने अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य




तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग के प्रो. यू.के. पाटिल ने मिसिसिपी विश्वविद्यालय के ऑक्सफोर्ड कॉन्फ्रेंस सेंटर में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित औषधीय और सुगंधित पौधों पर आयोजित 7वें विश्व कांग्रेस (WOCMAP-VII) और वानस्पतिक उत्पादों के विज्ञान पर आधारित 22वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on the Science of Botanicals 𝗜𝗖𝗦𝗕) में भाग लिया. प्राकृतिक उत्पाद अनुसंधान के लिए ऑक्सफोर्ड स्थित अमेरिकी राष्ट्रीय केंद्र के भ्रमण  के बाद, प्रो. पाटिल ने वैज्ञानिको के साथ प्राकृतिक और फाइटोमेडिसिन के क्षेत्र में संभावित सहयोगात्मक अनुसंधान पर पैनल चर्चा में भी भाग लिया. भविष्य में सागर का फार्मेसी विभाग, अमेरिकी राष्ट्रीय प्राकृतिक उत्पाद अनुसंधान केंद्र के साथ अपनी अनुसंधान गतिविधियाँ आयोजित करेगा. 

अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल प्रो. यू.के. पाटिल, मोनोग्राफ बनाने में अपने विशेषज्ञ इनपुट प्रदान करेंगे. यह बहुप्रतिक्षित है कि आगामी WOCMAP-IX के मेजबान एशियाई देश होंगे. चूंकि, भारत में स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली के अलावा औषधीय वनस्पतियां और जीव भी समृद्ध हैं, आयुर्वेद महत्व, इंडियन आयुष प्रैक्टिसेज अनुप्रयुक्त अनुसंधान परिणाम, जैव विविधता आदि हमारे सकारात्मक और सहायक कारक हैं जो हमें भारत में WOCMAP-IX के लिए इस प्रतिष्ठित होस्टिंग अवसर को प्राप्त करने में मदद करते है. प्रो. पाटिल औषधीय और सुगंधित पौधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद के गवर्निंग ब्यूरो सदस्य के रूप में भी योगदान दे रहे है. कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता और संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए प्रोफेसर पाटिल को बधाई दी है.





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive