Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विश्वविद्यालय: दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु महार रेजीमेंट में कार्यशाला का आयोजन

गौर विश्वविद्यालय: दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु महार रेजीमेंट में कार्यशाला का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर: भारतीय सेना के अग्निवीरों,  सैनिकों के परिवारों, सैन्य अधिकारियों के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी कौशल को विकसित करने हेतु डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और महार रेजिमेंट केंद्र के साथ  दूरस्थ शिक्षा के लिए किए गए अकादमिक समझौते के तहत  पाठ्यक्रम उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया. 
कार्यशाला में  वक्तव्य देते हुए दूरस्थ शिक्षा संस्थान के समन्वयक डॉ. संजय शर्मा ने विश्वविद्यालय के आयोजित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों, उनकी  संरचना, परीक्षा, रोजगार संभावना आदि के विषय में सैनिकों को उन्मुख किया। भारतीय सेना की एक इकाई के रूप में महार रेजीमेंट जहां जाबाज एवं कुशल सैनिक तैयार कर रही है वहीं एक विश्वविद्यालय के रूप में दूरस्थ शिक्षा संस्थान अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए उन्हें शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री भी प्रदान करेंगे.

इस कार्यशाला में पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ ज्ञानेश तिवारी ने मनोविज्ञान , परामर्श एवम् निदर्शन विषयक पाठ्यक्रम तथा डॉ शालिनी चौईथरानी ने वैयक्तिक प्रबंधन विषय पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन महार रेजिमेंट केंद्र के श्री बरूण सिंह ने किया।

_____
____________
___________
______
_____
_____
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive