योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में सात दिवसीय निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर शुरू

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में सात दिवसीय निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में  योग गुरु एवं योगाचार्य श्री विष्णु आर्य  के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलने वाला सात दिवसीय निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर  शुरू हो गया है। 
जिला योग आयोग के अध्यक्ष और योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि  पिछले 50 सालो से योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान  सागर में नियमित योगाभ्यास और शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में  योग निकेतन परिसर मोती नगर में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 24 तक  सुबह 6:30 से 8:00बजॆ एवं 8:00 बजे से 9:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 



 शिविर में  सायटिका सरवाईकल, साईनस, कमर दर्द घुटने दर्द माईगेन सिर दर्द जैसी गंभीर बीमारियों का  इलाज योग अभ्यास, योग क्रियाओं से किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तीनो को स्वस्थ रखा जा सकता है। योग और ध्यान से हम बीमारियों से पड़ने की क्षमता बढ़ा सकते है। 


इस मौके पर जिला योग आयोग सागर  के सदस्य ,बी, डी, साहू  और संदीप सोनी सदस्य ,राजेश जडिया,रामनारायण यादव अध्यक्ष, अमित गुप्ता महामंत्री,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे , बसंत यादव,केशव देव गुप्ता परकोटा, डालचंद साहू योग शिक्षक,आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल, रूबी सोनी, कल्पना जाडिया शिवानी सोनी, मिथलेश सोनी, शारदा,सोनी,राजेश सोनी,लाल जी ददरया, योग शिविर में उपस्थित रहे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive