बाबासाहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है खुरई का डा अम्बेडकर म्यूजियम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

बाबासाहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है खुरई का डा अम्बेडकर म्यूजियम : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


Ambedkar Jayanti 2024
तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024
सागर :  बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने देश प्रदेश व खुरई वासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि बाबासाहेब के विचार और दर्शन के प्रचार-प्रसार की दिशा में गत वर्ष खुरई में 4 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और समृद्ध म्युजियम का लोकार्पण किया गया था। विगत एक वर्ष में हजारों छात्र छात्राओं और युवाओं ने इस म्यूजियम का भ्रमण कर बाबासाहेब के कृतित्व, व्यक्तित्व, जीवनगाथा और विचारों से प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा कि खुरई के डा अम्बेडकर म्यूजियम को शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के संकल्प पर निरंतर कार्य होगा। बाबासाहेब का प्रमुख संदेश वंचित और पिछड़े तबके को शिक्षा के माध्यम से स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर बनाने का था।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 7 सीएम राईज स्कूलों, क्षेत्र की मालथौन व बांदरी नगर परिषदों में शासकीय महाविद्यालयों, खुरई में कृषि महाविद्यालय के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प पर तेजी से काम हो रहा है। खुरई क्षेत्र की युवा शक्ति के चेहरों पर शिक्षा और विकास के परिवर्तन को महसूस भी किया जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि हम बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर के योगदान,आदर्शों और विचारों को सदैव साथ लेकर चलेंगे, इससे ही देश और समाज में खुशहाली और विकास आएगी। श्री सिंह ने कहा कि जिले भर के युवाओं,छात्र छात्राओं को खुरई के डा अम्बेडकर म्यूजियम का भ्रमण अवश्य करना चाहिए।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive