छात्र की आत्महत्या के मामले में सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर,प्रोफेसर सहित अन्य पर केस दर्ज
तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल,2024
इंदौर : इंदौर की बेटमा पुलिस ने एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के दो साल बाद एफआईआर दर्ज यू की है। पुलिस ने सेज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, एनएसयूआई की प्रेसिडेंट सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। स्टूडेंट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सुसाइड नोट डालकर जान दे दी थी।
____________
बेटमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरुण पटेल निवासी प्रभातम कॉलोनी ने दो साल पहले सुसाइड कर लिया था। वह सेज यूनर्सिटी का स्टूडेंट था। मरने से पहले अरुण ने अपना सुसाइड नोट यूट्यूब पर अपलोड किया था। पुलिस के मुताबिक अरुण पटेल ने मई 2022 में सुसाइड किया था। पुलिस ने एक सुसाइड नोट जब्त किया था। इसमें अरुण ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी प्रोफेसर नीरज और स्टूडेंट वंदना, नीरज और रवि पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।
इन पर मामला दर्ज
पुलिस ने इस सुसाइड केस में सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी, सेज यूनिवर्सिटी के नीरज डोंगरे वंदना, एनएसयूआई के प्रेसिडेंट रवि चौधरी व एक अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है।
____________
_______
____
___________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें