▪️आचरण संहिता का पालन करवाने में मीडिया की महत्ती भूमिका :एसपी अभिसेक तिवारी
तीनबत्ती न्यूज ; 08 अप्रैल 2024
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों से आगामी लोकसभा निर्वाचन को शुध्द, स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सहयोग की अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेेक तिवारी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालने कराने में मीडिया की महत्ती भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आज मकरोनिया स्थित एक होटल में ’’निर्वाचन में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस असवर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, चुनाव आयोग के मास्टर टेªनर श्री वाय.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों से आगामी लोकसभा निर्वाचन को शुध्द, स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सहयोग की अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेेक तिवारी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालने कराने में मीडिया की महत्ती भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आज मकरोनिया स्थित एक होटल में ’’निर्वाचन में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस असवर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, चुनाव आयोग के मास्टर टेªनर श्री वाय.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन प्रकिया संपन्न करवाई जाती है। पेड न्यूज पर नियंत्रण के साथ ही उसकी निगरानी के लिए एमसीएमसी (मीडिया अनुवीक्षण एवं मीडिया प्रमाणन समिति) का गठन भी किया जाता है। चुनाव तभी सफलतापूर्वक संपन्न होंगे जब मीडिया हाउस निष्पक्ष रूप से सहयोग करेंगे तथा पेड न्यूज, फेक और भ्रामक खबरों के प्रकाशन से स्वयं को तटस्थ रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी निगेटिव खबर के प्रकाशन अथवा प्रसारण के पूर्व उसकी सत्यता या वस्तुस्थिति का पता अवश्य लगा लेना चाहिए। श्री दीपक आर्य ने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए लागू आचरण संहिता के पालन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भ्रम फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन से मीडिया को बचना चाहिए। उन्हांेने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। सभी मीडिया कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकारी पत्र अवश्य साथ में रखना चाहिए। सुरक्षा, जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया को पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करना चाहिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ने बताया कि दस साल पहले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहता था। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां व्यापक स्तर पर प्रारंभ की गई है। जिसके सकारात्मक परिणाम निरंतर सामने आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा स्वीप गतिविधियों से ही मतदाताओं में जागरूकता आई है और मतदान प्रतिशत निरंतर बढ़ा है। हाल के विधान सभा चुनाव में स्वीप गतिविधियां का बेहतर संचालन हुआ था।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने के भरसक प्रयास हांेगे। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों के संचालन में मीडिया से भी सहभागिता की अपील की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चुनाव प्रकिया में अपनाएं गये नवाचारों के प्रचार-प्रसार पर भी उन्होंने जोर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा ने चुनाव के दौरान पुलिस की मीडिया से अपेक्षाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मास्टर टेªनर श्री वाय.पी. सिह ने पेड न्यूज एवं मीडिया मानीटरिंग के लिए गठित एमसीएमसी की भूमिका तथा संरचना पर विस्तृत जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया निगरानी के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों, अभ्यार्थियों के विज्ञापनों के पूर्व प्रकाशन व प्रसारण के लिए गठित एमसीसी तथा प्रमाणीकरण की प्रकिया से भी मीडिया कर्मियों को अवगत कराया।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी तथा अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ किया। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री पीएन श्रीवास्तव, सहायक संचालक एवं एमसीएमसी की सदस्य सचिव श्रीमती सौम्या समैया, सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी श्री मनोज नेमा ने अतिथियों को पारिजात के पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला में जिले के मीडियाकर्मी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन सहायक संचालक श्रीमती सौम्या समैया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें