भाजपा का जवाब देने के लिए
कांग्रेस का वार रूम की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला ,कांग्रेस प्रत्याशी
▪️बुंदेलखंड क्षेत्र व सागर लोकसभा का वार रूम शुरू
Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल,2024
सागर: भाजपा द्वारा मतदाताओं को छल कपट और झूठ से गुमराह करने की नीति का मुकाबला कर उन्हें जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुंदेलखंड क्षेत्र व सागर लोकसभा के लिए अपना वार रूम शुरू कर दिया है। वार रूम का उद्घाटन सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की उपस्थिति में ९०वर्षीय वरिष्ठ महिला मतदाता श्रीमति शांतिबाई सिंघई ने फीता काटकर एवं सभी का मुख मीठा कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस वाररूम प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक डा महेंद्र सिंह चौहान की तैयार नीति अनुरुप बुंदेलखंड क्षेत्र के संपूर्ण सागर संभाग के लिए वार रूम प्रभारी अमित रामजी दुबे तथा सागर लोकसभा वार रूम प्रभारी चक्रेश सिंघाई ने इसकी जिम्मेदारियां विधिवत संभाल ली है।
वार रूम का उद्घाटन करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि जिस तरह से मायावी रावण की माया का पता लगाने और उन्हें जवाब देने के लिए हनुमान और उनकी सेना ने अपना काम किया था। ठीक उसी तरह भाजपा के छल कपट और प्रपंच रूपी मायावी वारों का जवाब देने के लिए कांग्रेस का वार रूम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सफल होगा।
सागर लोकसभा वाररूम प्रभारी चक्रेश सिंघई ने कहा कि सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सत्तारूढ़ दल की हर गतिविधि पर सतत नजर रखी जाएगी और क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी से सतत् संपर्क रखकर हर मिनट की जानकारी संभागीय और प्रांतीय वाररूम को भेजी जायेगी।
संभागीय वाररूम प्रभारी अमित रामजी दुबे ने कहा कि वार का अर्थ युद्ध और रूम से तात्पर्य कक्ष से है। यह कक्ष कांग्रेस के चुनावी युद्ध का निगरानी कक्ष है जो कार्यकर्ता को सहायता एवं विरोधी पक्ष की गतिविधियों पर नजर रखकर उनपर नियंत्रण के लिए स्थापित किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर प्रवक्ता रवि सोनी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा का उद्देश्य साम दाम दण्ड भेद की नीति से ऐनकेन प्रकरेण चुनाव जीतना है। उनके इसी असंवैधानिक लक्ष्य को सफल न होने देना और हमारे गु्डडू राजा को बहुमत से जिताना हमारा लक्ष्य है।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई दाऊ, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित श्रीमति संध्या सिंघई गोवर्धन रैकवार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ब्लाक अध्यक्ष समीरखान, सेवादल अध्यक्षद्वय महेश जाटव सिंटू कटारे सागर साहू श्रीदास रैकवार जाहिद ठेकेदार राहुल रजक सेतू यादव विजय छत्तानी सुरेश पिंजवानी दिनेश बिलहरा प्रमोद सिंघई चक्रेश पटना मुकेश खमकुआ राकेश ताजपुर सुदीप बम्हौरी प्रदीप बम्हौरी केवल चंद जैन कोमलचंद जैन जिनेन्द्र बडकुल विनोद ताजपुर संतोष बांसा सुलभ बांसा आकाश सोनी सपन गोयल ऋषभ राजधानी सचिन जैन नैनधरा प्रिंस जैन राकेश पाण्डेय मुकेश बजाज राकेश अरिहंत मनोज खमकुआ अरविंद सोधिया आदि सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने व करवाने का संकल्प लिया।
_______
____
___________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें