Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में मिलेगी डिजिटल एलबम की सुविधा : एलबम "ग्रन्थालय " का हुआ शुभारंभ

सागर में मिलेगी डिजिटल एलबम की सुविधा : एलबम "ग्रन्थालय " का हुआ शुभारंभ



तीनबत्ती न्यूज: 07 अप्रैल,2024
सागर । डिजिटल फोटो एलबम के क्षेत्र की कंपनी एलबम ग्रन्थालय ने अब गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक दीपिका डोंगरे और विक्की गुप्ता ने बताया कि इसकी शुरुआत सागर में भी कर रही है। आज सागर के राधा टाकीज तिराहे पर इसका आफिस खुला । इसका सुभारंभ  बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और नगर निगम पार्षद शैलेश केशरवानी  ने किया । उन्होंने कहा कि फोटो एल्बम की तकनीक लगातार बदल रही है। डिजिटल एल्बम आजकल ट्रेंड में है। सागर वासियों को इसका लाभ मिलेगा।


उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में दूसरे शहरों के बाद सागर शहरवासियों को भी कंपनी अपनी सुविधाएं देना चाहती है।उन्होंने बताया कि कंपनी के विभिन्न प्रकार के एलबम बाजार में बिक्री के लिए जारी कर दिए हैं। इसके कुछ प्रमुख एलईडी एलबम सहित कम से कम 100 से अधिक प्रकार के एलबम की लांचिंग की जाएगी। कंपनी का उद्देश्य सभी फोटोग्राफर को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है। आने वाले साल में एल्बम ग्रंथालय की सुविधा इंदौर में भी उपलब्ध हो जायेगी।
___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive