सागर लोकसभा : कांग्रेस प्रत्याशी ने छह लाख और बीजेपी प्रत्याशी ने खर्च किए अभी तक दो लाख रुपये
सागर : संसदीय क्षेत्र सागर के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री मधुर अग्रवाल द्वारा प्रत्याशियों के व्यय लेखा का प्रथम निरीक्षण किया गया। निर्वाचन लड़़ने वाले समस्त 13 प्रत्याशियों को आहुत किया गया था। निरीक्षण में 13 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी व्यय प्रेक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए। जबकि 02 प्रत्याशी निरीक्षण में अनुपस्थित रहे। इनमे सर्वाधिक खर्च कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ है।
देखे किसने कितना खर्च किया
प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन में व्यय की गई राशि जिसमें - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस श्री चन्द्रभूषण सिंह बुंदेला ने 6,04,303 रू., बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव 35,890 रू., भारतीय जनता पार्टी डा. लता वानखेडे़ 2,02,771 रू., महानवादी पार्टी श्री भीकम सिंह कुशवाहा 25000 रू., समता पार्टी श्री रामभजन बंसल 12500 रू., कम्युनिस्ट पार्टी डा. रामअवतार शर्मा 27000 रू., पिछडा समाज पार्टी श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा 25000 रू., भारतीय शक्ति चेतना पार्टी श्री सुरेश बंसल 12500 रू., निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार 13500 रू., निर्दलीय मो. आरिफ मकरानी 25000 रू. एवं निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव ने 25000 रू. की राशि व्यय की गई है। शेष निर्दलीय श्री तोषमणि पंथी एवं निर्दलीय श्री धर्मेन्द्र बनपुरिया अनुपस्थित रहें।
प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन में व्यय की गई राशि जिसमें - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस श्री चन्द्रभूषण सिंह बुंदेला ने 6,04,303 रू., बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव 35,890 रू., भारतीय जनता पार्टी डा. लता वानखेडे़ 2,02,771 रू., महानवादी पार्टी श्री भीकम सिंह कुशवाहा 25000 रू., समता पार्टी श्री रामभजन बंसल 12500 रू., कम्युनिस्ट पार्टी डा. रामअवतार शर्मा 27000 रू., पिछडा समाज पार्टी श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा 25000 रू., भारतीय शक्ति चेतना पार्टी श्री सुरेश बंसल 12500 रू., निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार 13500 रू., निर्दलीय मो. आरिफ मकरानी 25000 रू. एवं निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव ने 25000 रू. की राशि व्यय की गई है। शेष निर्दलीय श्री तोषमणि पंथी एवं निर्दलीय श्री धर्मेन्द्र बनपुरिया अनुपस्थित रहें।
_____
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्रशास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज
____________
___________
_____
_____
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें