Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मतदान जरूर करे : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️योग निकेतन परिवार ने की मतदान की अपील

मतदान जरूर करे : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️योग निकेतन परिवार ने की मतदान की अपील


Sagar LokSabha Election

तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल ,2024

सागर। लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर ने नियमित योग शिविर लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। जिला योग आयोग के अध्यक्ष और योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगो को मतदान करना चाहिए। सारे काम छोड़कर हम और अपने आसपास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करे और मतदान करे। 


आज योग शिविर में  योग निकेतन परिसर में  योग साधना के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें योगाचार्य विष्णु आर्य जिलाध्यक्ष जिला योग आयोग सागर ,योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया,संजय पाठक,अमित गुप्ता ,


महेश साहू,पी, एल  सोनी, राजेश जडिया ,बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, सोमेश जाडिया,बी, डी, साहू ,सदस्य जिला योग आयोग , संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , प्रकाश चौधरी वकीलसाहब,अमित गुप्ता महामंत्री,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल आदि शामिल हुए।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

1 comments:

Archive