बंसल क्लासेस सागर में फेसिलिटेशन प्रोग्राम संपन्न : स्टूडेंट और पेरेंटस् के साथ तैयारियो पर चर्चा

बंसल क्लासेस सागर में फेसिलिटेशन प्रोग्राम संपन्न : स्टूडेंट और पेरेंटस् के साथ तैयारियो पर चर्चा


E
ducation News |Career News 
तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल,2024
सागर : सागर शहर के  मनोरमा कॉलोनी यूटीडी प्ले ग्राउन्ड के सामने स्थित बंसल क्लासेस सागर (BANSAL CLASSES SAGAR )  में IIT-JEE / NEET /एवं प्री फाउन्डेशन, फाउन्डेशन क्लासेस का फेसिलेटेशन प्रोग्राम कराया गया । इस कार्यक्रम के अंर्तगत आई आई टी-जेईई, नीट-मेडीकल एवं क्लास 6 से 12 तक के लगभग 74 विघार्थियों को अभिभावकों के साथ आमंत्रित किया गया। 
कोर्सेस की तैयारियों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में उपरोक्त सभी क्लासेस के कोर्सेस की उच्चस्तर की तैयारी कैसे करें ?, प्रतिदिन की दिनचर्या, स्कूल एवं कोचिंग के बीच समन्वय, घर में अभिभावक एवं विद्यार्थी के नैतिक उत्तरदायित्व, प्रति मिनट का महत्व, सिलेक्शन में कोध, खुशी एवं क्षमा की उपयोगिता जैसे विषयों पर बंसल क्लासेस सागर के अति अनुभवी टीचर मैडम शुभांगी शर्मा, श्री कासिफ सर, श्री हेमन्त सर ईत्यादि ने अपने अनुभव शेयर किये । 


साथ ही साथ बीएचयू आई आई टी से आईआईटियन इंजीनियर अनित जैन  ने सफलता में कोर्स मैनेजमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कोर्सेस की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें प्रवेशस्मृति चिन्ह एवं स्टडी किट प्रदान की गयी ।
____________
___________

शिक्षा पर सभी का अधिकार
कार्यक्रम के अंत में बंसल क्लासेस सागर के डायरेक्टर इजीं आलोक जैन ने कहा कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है और शिक्षित व्यक्ति ही देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे सकता है में इसी सिंद्धान्त पर कार्य कर रहा हूं । ब्रांच मैनेजर एनआईटियन ईंजी. शुभम जैन  ने आभार व्यक्त किया ।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive