Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमत लला का प्राकट्योत्सव


Hanuman Jayanti 2024 :
देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमत लला का प्राकट्योत्सव 

Hanuman Jayanti 2024 
तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल, 2024
सागर : बुंदेलखंड के ऐतिहासिक एवं सिद्ध क्षेत्र श्री देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर (shri Dev Gadphara Hanuman Temple Sagar) हनुमत लला का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन देव हनुमान जी महाराज का पंचअभिषेक, श्रंगार आरती, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ, हवन एवं भोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
श्री देव हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम ट्रस्ट क्रमांक 100 के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार बुंदेलखंड के ऐतिहासिक एवं सिद्ध क्षेत्र श्री देव गढ़पहरा हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमान लला का प्राकट्योत्सव पूरी धूमधाम से मनाया जाना तय किया गया है। 


मंदिर के पुजारी पंडित गोकुलदास वैष्णो के अधिष्ठान में मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 5 बजे हनुमान जी महराज का पंचाभिषेक प्रारंभ होगा। प्रातः 6 बजे श्री हनुमान जी की श्रंगार आरती प्रात: 7  बजे से श्री सुन्दर काण्ड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ आरम्भ होगा। हनुमान सेवक डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी के  निर्णय अनुसार प्रात: 9.30 बजे से मंगलकारी पूजन एवं 12 बजे हवन तथा दोपहर 1 बजे से भोग प्रसादी का कार्यक्रम शुरू होगा। ट्रस्ट कमेटी के मोहत्तमकार तथा मंदिर के पुजारी पं गोकल दास ने श्री हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे उक्त सभी कार्यक्रमों में समस्त भक्तगणों को आमंत्रित करते हुए भोग प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



               
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive