सीएम मोहन यादव का रोड शो: बीजेपी प्रत्याशी का कराया नामांकन दाखिल

सीएम मोहन यादव का रोड शो: बीजेपी प्रत्याशी का कराया नामांकन दाखिल


Sagar LokSabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल,2024
सागर : मुख्यमंत्री  डाक्टर मोहन यादव ने सागर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया और नामांकन पत्र दाखिल कराया। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का नामांकन के दो सेट आज भरे गए। रोड निर्धारित स्थान से पहले ही खत्म हुआ। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने  कहा कि देश प्रदेश  मोदी मय है। एमपी में पूरी 29 सीटे जीतेंगे।
_________

देखे : सीएम मोहन यादव ने किया सागर ने रोड शो

________

निर्धारित स्थान से पहले खत्म हुआ रोड शो

सीएम मोहन यादव आज हेलीकाप्टर से भोपाल से सागर आए। उनका मोतीनगर चौराहे से बाजे गाजे और डीजे  के साथ रोड शो आरंभ हुआ। एक खुले ओरछा रथ वाहन  में सीएम मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन रोड शो किया। उनके साथ  मंत्री प्रहलाद पटेल, गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, सूर्यप्रकाश मीणा,हरिसिंह सप्रे, उमकांत शर्मा सांसद राजभादुर सिंह ,जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मेयर संगीता सुशील तिवारी जिलापंचायत अध्यक्ष हीरासिंग राजपूत जनता का अभिवादन करते हुए निकले।रोड शो शहर के चमेली चौक ,बड़ा बाजार,कोतवाली  से होता हुआ तीनबत्ती पर आकर खत्म हुआ। 



तीनबत्ती पर डा गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम का काफिला नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर चला गया।  पहले कटरा चौकी तक रोड शो निर्धारित हुआ। लेकिन  सीएम को दूसरे क्षेत्रों में  कार्यक्रम थे इसके चलते तीनबत्ती पर ही खत्म कर दिया गया। इस दौरान जगह जगह लोगो ने फूल बरसाकर स्वागत किया। सीएम के स्वागत के लिए कई जगह स्वागत मंच बनाए गए थे। 

नही आए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का रोड शो सागर में प्रस्तावित था। जिला बीजेपी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी थी। लेकिन किसी कारणवश वीडी शर्मा शामिल नहीं हो सके। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने  अपने लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में सभाएं ली। 

नामांकन के दो सेट हुए दाखिल


रोड शो के उपरांत सीएम मोहन यादव  ने  जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष  श्रीमती लता वानखेड़े का
नामांकन निर्देशन पत्र जमा कराया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।

दूसरा नामांकन पत्र दाखिल कराया भूपेंद्र सिंह ने


सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा श्रीमती लता वानखेड़े ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष अपना एक और नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह, विधायक  प्रदीप लारिया और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। 

पूरी 29 सीटे जीतेंगे : मोहन यादव

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक मीडिया बाइट में कहा कि आज सागर में महिला प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लता वानखेड़े का जमा कराने आए है। इसके पहले रोड शो किया। सभी मंत्री विधायक साथ है। इस दौरान मिले जनसमर्थन से ऐसा लग रहा है कि पूरा सागर,एमपी और देश मोदी मय है। बीजेपी मध्यप्रदेश में  पूरी 29 सीटे जीतेगी। 




ये हुए शामिल

रोड शो और नामांकन स्वागत आदि कार्यक्रम में पूर्व विधायक धरमू राय, प्रभुद्यल पटेल,बीजेपी नेता सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, संध्या भार्गव, सर्वजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, श्रीकांत जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे। मुख्यमंत्री  मोहन यादव को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने  हेलीपैड पर मुलाकात कर मुग्दर(गदा) भेंट किया।



पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें