साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज पहुंची श्री गायत्री धाम योग निकेतन में
तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर । नवरात्रि पर योग निकेतन स्थित श्री गायत्री धाम में अयोध्या धाम से पधारी साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) ने योग साधकों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने योगाचार्य विष्णु आर्य से योग साधना पर चर्चा की।
साध्वी श्री लक्ष्मी कनक बिहारी दास जी महाराज (दीदी जी) द्वारा श्री रामबाग मंदिर में “सिया से राम” विषय पर कथा की जा रही है। साध्वी जी ने कहा कि जीवन में योग साधना से ही तपस्वी जीवन बनाया जाता है। योग साधु संतो से लेकर गृहस्थ जीवन तक में अपनाते है।
नवरात्रि पर गायत्री धाम में हवन पूजन नियमित किया जा रहा है। इस मौके परयोगाचार्य विष्णु आर्य जिलाध्यक्ष जिला योग आयोग सागर , योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, रामकृष्ण कोष्टी, लाल जी ददरया, कमलेश नामदेव, संजय पाठक,ब्रजेश माहेश्वरी, अशोक सोनी, अमित गुप्ता महामंत्री, मनोहर लाल सोनी,महेश साहू,पी, एल सोनी,राजेश जादिया,, बाला नेमा,महेश साहू, पुरषोत्तम सोनी,अशोक सोनी,कोरी ,रीतेश साहू, बी, डी, साहू ,सदस्य जिला योग आयोग , संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी ,मुन्ना लाल जैन बहुवली किराना, प्रकाश चौधरी, वकीलसाहब,राजेश जडिया, रामनारायण यादव,आकाश पटेल, अमित गुप्ता महामंत्री, सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे , बसंत यादव, केशव देव गुप्ता परकोटा,डालचंद साहू योग शिक्षक, आरती ताम्रकार योग टीचर आई ,पी , एस, स्कूल, रूबी सोनी, कल्पना जाडिया शिवानी सोनी, मिथलेश सोनी, शारदा सोनी, ज्योति शर्मा टीचर सहित योग परिवार के सदस्य मोजूद रहे।
▪️
▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें