कम्प्यूटर, फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड, डेयरी एवं विमानन विषयों में विशेषज्ञता का अभिनव केंद्र बनेगा गौर विश्वविद्यालय : कुलपति▪️जेईई स्कोर और काउंसिलिंग के आधार पर अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश

कम्प्यूटर, फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड, डेयरी एवं विमानन विषयों में विशेषज्ञता का अभिनव केंद्र बनेगा गौर विश्वविद्यालय : कुलपति
▪️जेईई स्कोर और काउंसिलिंग के आधार पर अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश

तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल,2024
सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी. टेक.) के  06 पाठ्यक्रम डेयरी इंजीनियरिंग, एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग, फैशन एंड एपेरल इंजीनियरिंग, फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग संचालित हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) काउंसिलिंग के माध्यम से होगी. प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60-60 सीटें हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों की लम्बे समय से मांग की जा रही थी. हमने छह स्नातक पाठ्यक्रम आरम्भ किये हैं. ये सभी पाठ्यक्रम एआईसीटीई से स्वीकृत हैं और आगे के सत्रों के लिए भी मान्यता मिल चुकी है. ये सभी पाठ्यक्रम कौशल विकास और रोजगार दोनों दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे. 

उन्होंने बताया कि अलग-अलग विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम काफी उपयोगी हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम से बिजली संयंत्र, विनिर्माण, वितरण, संचार और दूरसंचार, कंप्यूटर अनुप्रयोग, रेडियो और टेलीविजन, उपकरण निर्माण उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एम्बेडेड सिस्टम, एथिकल हैकिंग, वायरलेस नेटवर्क, कंप्यूटर निर्माण, डेटाबेस सिस्टम, वेब एप्लिकेशन, एनीमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, साइंटिफिक मॉडलिंग, कम्प्यूटेशनल विज्ञान, वीडियो गेम जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. 
डेयरी इंजीनियरिंग के स्नातक सलाहकार, प्रबंधक, पोषण विशेषज्ञ और वैज्ञानिक के रूप में काम कर सकते हैं. वे गुणवत्ता नियंत्रण विभागों में भी काम कर सकते हैं. इसी तरह एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करके विमानन और एवियोनिक्स, फ्लाइट मैकेनिक्स, इंजीनियर, एयरक्राफ्ट इंजीनियर, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, एयर सेफ्टी ऑफिसर आदि के रूप में काम कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग और परिधान के स्नातक फैशन इंजीनियर बनने के अलावा फैशन डिजाइनर, कपड़ों के निर्माता एवं विक्रेता, फैशन मर्चेंडाइजर्स, जूतों और एक्सेसरीज की नई शैलियों और डिजाइनों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. खाद्य प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी में स्नातक करके विभिन्न क्षेत्र जैसे रेस्टोरेंट, होटल, अस्पतालों, खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों, शीतल पेय निर्माण फर्मों, अनाज-मसाले और चावल मिलों, खानपान प्रतिष्ठानों, गुणवत्ता नियंत्रण संगठनों, पैकेजिंग उद्योगों और खाद्य अनुसंधान प्रयोगशालाओं में सेवा एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे.

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें