Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह संसदीय क्षेत्र : सागर जिले के बंडा, देवरी, रहली में 26 अप्रैल को होगा मतदान : 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केंद्र पर वोट डालेगें: मतदान सामग्री बांटी, मतदान दल रवाना

दमोह संसदीय क्षेत्र : सागर जिले के बंडा, देवरी, रहली में 26 अप्रैल को होगा मतदान : 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केंद्र पर वोट डालेगें: मतदान सामग्री बांटी, मतदान दल रवाना


तीनबत्ती न्यूज :  25 अप्रैल 2024
सागर। दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराने में 5000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता पूर्ण करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीएपीएफ के जवान भी क्षेत्र में तैनात रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र-7 का निर्वाचन किया जाना है। जिसके अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें। श्री आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 191 सामान्य तथा 43 मतदान केंद्र महिला-पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मतदान करने के लिए बनाए गए हैं। 8 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 23 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 192 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे।



उन्होंने बताया कि देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर 114738 पुरुष मतदाता जबकि 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र, एक वल्नरेबल मतदान केंद्र, 211 सामान्य मतदान केंद्र और 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 7 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 225 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। जबकि पांच मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं 32 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया की रहली के 300 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 28112 पुरुष, 116412 महिलाएवं दो अन्य कुल 244526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष 117517 महिला एवं दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
उन्होंने बताया कि 291 मतदान केन्द्रों में सी 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र व दो वलनरेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 227 सामान्य मतदान केंद्र, 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं 35 मतदान केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

कई मतदान केंद्रों पर हुआ स्वागत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ सामग्री का वितरण




दमोह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज गुरुवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी।  दोपहर 12 बजे के लगभग आसपास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे । कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया ।




मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने राजनैतिक दलों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गये । ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित रखने एवं विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय,  संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति  यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री गगन बिसेन, सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे ।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के दलों को परिसर में ही बनी पार्किंग व्यवस्था में उपलब्ध बसों के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया
सागर जिले के तीन विधान सभाक्षेत्र जिनमें रहली देवरी बंडा मतदान दलों को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री का वितरण किया गया । कलेक्टर दीपक आर्य स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे । उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया ।  कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी इस दौरान उनके साथ थे । कलेक्टर सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों से भी रूबरू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलतापूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी । मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है ।




शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो या तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये थे। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी । सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे । मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों ।  मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई थी।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए थे, जिसका आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने समस्त मतदान अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान सभी मतदान अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए और उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त कर मिलान किया गया।


____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive