Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को सागर में : सभा स्थल तक पहुंचने के लिए चारो तरफ के रूट तय : ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को सागर में : सभा स्थल तक पहुंचने के लिए चारो तरफ के रूट तय : ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव


Sagar Loksbha Elecation

तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) सागर के बढ़तुमा में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में 24 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । जिला प्रशासन ने पीएम के सागर आगमन पर कार्यक्रम स्थल बडतुमा हेतु मार्ग पार्किंग एवं रूट डायवर्सन व्यवस्था तय की है। कुछ मार्ग प्रतिबंधित किए गए है। 
कार्यक्रम स्थल बडतुमा के पार्किंग स्थल पहुंचने हेतु मार्ग व्यवस्था
1. एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज से मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. मालथौन- बांदरी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः एनएच-44 फोरलेन होते हुये बण्डा रोड ओव्हर ब्रिज से साईखेडा तिराहा होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।

3. बीना-खुरई की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः नई गल्लामण्डी तिराहा से राहतगढ़ ओव्हर ब्रिज, मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओं कार्यालय, पथरिया, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा तिराहा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी ।
4. राहतगढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री मार्ग, आरटीओं कार्यालय, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा मोड होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।
5. जैसीनगर की ओर से आने चार पहिया / बस वाहनः आरटीओ तिराहा, बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
6. रहली, देवरी, गौरझामर, सुरखी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः- बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।

7. बण्डा, शाहगढ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः बण्डा ओव्हर ब्रिज से एनएच-44 फोरलेन मार्ग, साईखेडा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
8. सागर शहर से आने वाले वाहनः (A) दो पहिया / चार पहिया वाहन मकरौनिया चौराहा, पीटीएस मोड गैस गोदाम वाले मार्ग से नरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है एवं बस वाहन मकरौनिया चौराहा, बडतुमा मोड से पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें।
(B) दो पहिया / चार पहिया वाहन युनिवर्सिटी रोड से एनएच-44 बम्हौरी तिराहा, साईखेंडा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म से होकर मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
9. सानौधा, गढाकोटा से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः गुणा फाटक होते हुये नरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है।
नोट- छोटे चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों को उनके निर्धारित स्थल में जाने की अनुमति माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन से एक घण्टा पूर्व तक ही रहेगी ।
डायवर्सन प्लान
1. एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज होते हुये मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के बडतुमा स्थल में कार्यक्रम होने के कारण सिविल लाईन से मकरौनिया चौराहा से बडतुमा रोड से साईखेडा मोड मार्ग पर अधिक वाहनों के दबाव को दृष्टिगत् रखते हुये उक्त मार्ग को आम आवागमन हेतु प्रयोग न कर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जावे ।
3. विभिन्न मागों पर लगाये गये डायवर्सन प्वाइंट पर लगें पुलिस अधिकारियों के द्वारा दिनांक- 24/04/2024 को यातायात के सुचारु संचालन हेतु आवश्यकतानुसार दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जा सकता है।
4. भारी वाहनों का प्रवेश नो-एण्ट्री नियमों के अनुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
5. एंबूलेंस, फायरब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं में लगें वाहनों को प्रवेश प्रतिबंध से छूट रहेगी।

यातायात पुलिस उक्त मागों पर दैनिक आवागमन करने वाले आमजन से यह अनुरोध करती है कि उक्त दिनांक को उपरोक्त मागों पर वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु उपरोक्त मागों का उपयोग न कर, व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे एवं उक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे ।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive