पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद ने ली बैठक ▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर में सभा : प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद  ने ली बैठक 
▪️सीएम मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


Sagar Loksabha Elecation 2024
Sagar Loksabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
Sagar News सागर:  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर के बड़तूमा में प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा का संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर एवं सागर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज  पार्टी कार्यालय में म.प्र.भाजपा चुनाव प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और प्रदेाश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सागर लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री जी के 24 अप्रैल को जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्‍यवस्‍था संबंधी जिम्‍मेदारी दी गई और प्रधानमंत्री की जनसभा सागर में अभूतपूर्व हो इसके लिये दिशा निर्देश दिये। 
____
बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी तय जिम्‍मेदारी के अनुसार दायित्‍व का कर्मठता के साथ निर्वहन करे जिससे सागर में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम अभूतपूर्व होगी।
बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया ,हरि सप्रे पभूदयाल पटेल जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया हीरा सिंह राजपूत,महापौर  संगीता तिवारी वंदावन अहिरवार बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में प्रमुख रूप से सुखदेव मिश्रा, हरिराम सिंह, शैलेष केशरवानी, वृंदावन अहिरवार, अनिल तिवारी, प्रदीप राजोरिया जगन्‍नाथ गुरैया, रामेश्‍वर नामदेव, नवीन भट्ट, संजीव दुबे, अनुराग प्‍यासी, देवेन्‍दे फुसकेले, संध्‍या भार्गव, सुशील तिवारी, रामकुमार साहू, श्‍याम सुंदर मिश्रा, बंटी राठौर, चैन सिंह ठाकुर, सुषमा यादव, विक्रम केशरवानी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, हरिओम केशरवानी, सौरभ केशरवानी, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, बालकिशन सोनी, अंशुल परिहार, मिहीलाल अहिरवार सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बड़तूमा में सभास्‍थल का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोद की सभास्थल बड़तूमा में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभा स्‍थल का निरीक्षण किया।  इस दौरान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भूपेन्‍द्र सिंह, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती संगीता तिवारी, प्रभुदयाल पटैल, गौरव सिरोठिया संजीव दुवे सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे। 
जनसभा के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह  एवं सह प्रभारी शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया होंगे 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बड़तूमा में जनसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की दृष्टि से सागर संभाग के प्रभारी भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा का प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बनाया गया है एवं सह प्रभारी सागर विधायक शैलेन्‍द्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को सह प्रभारी बनाया।


लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को विजयी बनाने के लिये जिला भाजपा द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर आज धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में सागर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने  बैठक ली। प्रदेश प्रभारी महेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर भाजपा को 370 वोटों की वृद्धि करने का लक्ष्‍य लेकर कार्य करे। लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने अभी तक के हुये कार्यो के संबंध में  समीक्षा कर आगामी कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी पर खरा उतरकर चुनावी मैदान में जुटकर कार्य करे। जिससे भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी होगी। बैठक में संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मंत्री म.प्र. शासन, गोविंद सिंह राजपूत पूर्व मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीगौरव सीरोठिया राकेश सिंह जादोन प्रभूदयाल पटैल, शैलेन्‍द्र जैन, प्रदीप लारिया, हीरा सिंह राजपूत, संगीता तिवारी, वृन्‍दावन अहिरवार सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

____________

मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 अप्रैल को शाहगढ़


मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के बंडा विधानसभा अंर्तगत शाहगढ़ में दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  भाजपा द्वारा व्यापक तैयारिया की गई  है । मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शाहगढ़ पहुंचकर सभा स्थल व तैयारियों का जायजा लिया व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  साथ ही जिला अध्यक्ष श्री सिरोठिया ने क्षेत्रीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। श्री सिरोठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 अप्रैल को दोपहर 01 बजे शाहगढ़ पहुचेंगे उन्होंने समस्त दमोह लोकसभा क्षेत्र वासियों से आम सभा में शामिल होने का आग्रह किया।




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive