योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर 2 अप्रैल से : विधार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन

योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर 2 अप्रैल से : विधार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन


Yoga News
तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल,2024
सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में  योग गुरु एवं योगाचार्य श्री विष्णु आर्य  के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 24  तक सात दिवसीय निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार को संस्थान में 
सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल के  प्लेसमेंट हेड बादल बोस और शिवराज सिंग यादव ने बच्चो को केरियर काउसंलिंग का मार्गदर्शन देने के साथ ही केरियर में योग और ध्यान के महत्व को बताया। 
________
________

सात दिवसीय शिविर 2 से 8 अप्रैल तक

योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि  पिछले 50 सालो से योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान  सागर में नियमित योगाभ्यास और शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में  योग निकेतन परिसर मोती नगर में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 24 तक  सुबह 6:30 से 8:00बजॆ एवं 8:00 बजे से 9:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में  सायटिका सरवाईकल, साईनस, कमर दर्द घुटने दर्द माईगेन सिर दर्द जैसी गंभीर बीमारियों का  इलाज योग अभ्यास, योग क्रियाओं से किया जाएगा। उन्होंने  शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 
केरियर काउसंलिंग में योग और ध्यान के मात्र को बताया

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में योग शिविर की तैयारी चल रही है। सोमवार को सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल प्लेसमेंट हेड बादल बोस  शिवराज सिंग यादव ने विधार्थियों को केरियर काउसंलिंग का मार्गदर्शन दिया तथा योग एवं ध्यान के बारे में जानकारी दी और इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने विधार्थियों के शैक्षणिक विकास में योग के महत्व पर चर्चा की । उन्होंने कहा की जब शरीर और मन स्वस्थ रहेगा तभी हम अपना कैरियर बेहतर बना सकते है। शैक्षणिक विकास में योग से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। यह ऊर्जा पढ़ाई लिखाई में मन को एकाग्र बनाने में काम आती है। उन्होंने मुख्य अतिथियों को योग कैलेंडर  भेंट किया और तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का  दिलीप साहू सर ने संचालन क़िया । 

ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर  योग निकेतन के  रामनारायण यादव अध्यक्ष ,अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे संदीप सोनी, लाल जी ददरय , बालाजी नेमा, बी डी साहू, रामकृष्ण कोष्टी,  पुरषोत्तम सोनी, , विनोद सोनी, वीरेंद्र सुहाने, हरिनारायण सेन, संजय पाठक, आकाश पटेल, नरेंद्र अहिरवार ,नीलेश अहिरवार आदि मोजूद रहे।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें