Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नामांकन जुलूस 19 अप्रैल को▪️प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक होंगे शामिल▪️कांग्रेस की हुई बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नामांकन जुलूस 19 अप्रैल को
▪️प्रदेशाध्यक्ष  जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक  होंगे शामिल
▪️कांग्रेस की हुई बैठक

Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज: 18 अप्रैल,2024
सागर:  सागर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस  प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा 19 अप्रेल को अपना नामांकन जमा करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष  जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक, जयवर्धन सिंह,  सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। नामांकन रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। 
रामांश्रय पर होंगे इकठ्ठा
प्रातः 11 बजे रामाश्रम होटल चौराहे पर सभी कांग्रेस जन एकत्र होंगे, जहाँ वारिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात रैली गोपालगंज काली तिगड्डा, झंडा चौक, लाल स्कूल, स्वीडिश मिशन स्कूल, होते हुए पिम्पलापुरे मार्ग, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहाँ प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्तिथि में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला अपना नामांकन जमा करेंगे।
____________
 मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर जाएगी कांग्रेस घर घर : बुंदेला

नामांकन हेतु रैली की तैयारी के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बृहद बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली ऐतिहासिक होगी समस्त कांग्रेस जनों में उत्साह का माहौल है जनता बदलाव चाह रही है और बदलाव होकर रहेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस परिवार का प्रत्येक सदस्य मेरे लिए आदर का केंद्र है। हम सभी मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर रैली में जाएंगे।सागर विधानसभा के समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा डराने और धमकाने का काम कर रही है कार्यकर्ता इससे डरने वाला नहीं है।


बैटक में वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई, त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित,चक्रेश सिंघई, अंकलेश्वर दुबे अन्नी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजबीन अली,भावना रोहण रजिया खान, आशीष चौबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, आशीष ज्योतिषी, जितेंद्र चौधरी, फिरदौस कुरैशी, किरणलता सोनी, योगराज कोरी,गीता कुशवाहा एवं आम आदमी पार्टी से डी के सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  ने व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर डाँ संदीप सबलोक, प्रदीप गुप्ता,प्रदीप पांडेय,गोविंद बक्शी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,राजाराम सरवईया,गोपाल क्रष्ण तिवारी,अक़ील सिद्दीक,मनोज पवार, अजीम खान, बृजेन्द्र पाल रुपनारायण यादब ज़ाहिद ठेकेदार वीरू चौधरी ,आदर्श दुबे,बुन्देल सिंह दीनदयाल तिवारी,  महेश अहिरवार,कुंदन विश्वकर्मा मनोज सोनी, शरद पुरोहित  आशाराम तिवारी  विजय कुमार शर्मा फरीद खान सईद मज़हर अली उमेश यादव गोपीलाल यादव संजय सराफ मानसिह चौधरी नीलेश अहिरवार, सागर साहू सुल्तान कुरैशी,  ज़ैद खान अशोक नागवानी पप्पू गोश्वामी मुकेश पुरोहित गंगाराम अहिरवार संजय रोहितास  वसीम खान विनोद कोरी घनीराम पटेल सईद, देवका विश्वकर्मा ,रेखा सोनी,  मुमताज़, मीरा अहिरवार,पुष्पा रैकवार सुनीता जाटव बल्लू पटेल  जगदीश साहू घनीराम पटेल संजय कोरी मुकेश जैम साजिद राईन सलीम खान सुरेश रायकवार लोकेन्द्र विश्वकर्मा जय रैकवार महेश अहिरवार नारायण विश्वकृमा मनोज कुमार सिंह रामगोपाल, ओमकार साहू अरुण चकिया,हरिशंकर सेन शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर विजय छत्तानी,सन्ना भाईजान शाहबाज़ कुरैशी  नदीम कुरैशी सुनील पावा मीणा पावा चंन्द्रप्रकाश दुबे हरिनारायण कोरी भैय्यालाल अहिरवार राय पेंटर संजय सराफआदि उपस्थित थे।

_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive