Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल :15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly :  साप्ताहिक राशिफल :15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय






Astrology    | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly 

तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024

जय श्री राम
पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी बधाई  ।  इस सप्ताह के प्रारंभ होने के साथ ही सूर्य देव मेष राशि में पहुंच गए हैं तथा सभी तरह के शुभ कार्य प्रारंभ हो गए हैं । इस सप्ताह के राशिफल में सबसे पहले मैं आपको चंद्रमा और अन्य ग्रहों के गोचर के संबंध में बताऊंगा उसके बाद इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त की चर्चा करेंगे  ।  शुभ मुहूर्त के उपरांत इस सप्ताह के व्रत त्यौहार और सर्वार्थ सिद्धि योग के बारे में बताया जाएगा  ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 15 तारीख को 12:09 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा  ।  18 तारीख को 9:52 दिन से चंद्रमा सिंह राशि का हो जाएगा  ।  20 तारीख को 9:22 रात से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करने लगेगा ।
इस सप्ताह मंगल और शनि ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे ।  सूर्य और गुरु ग्रह मेष राशि में विचरण करेंगे  ।  शुक्र और वक्री राहु तथा वक्री बुध मीन राशि में रहेंगे  ।  
इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त 18 से 21 अप्रैल तक लगातार है ।  उपनयन का मुहूर्त 18 और 19 तारीख को है ।  नामकरण का मुहूर्त 15 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है ।‌  गृह प्रवेश का मुहूर्त 15 और 20 तारीख को है  ।  व्यापार का मुहूर्त 16 तारीख को है ।
इस सप्ताह 16 तारीख को दुर्गा अष्टमी का पर्व है  ।  17 तारीख को रामनवमी मनाई जाएगी और इसके साथ ही नवरात्रि पर्व का भी समापन हो जाएगा ।
इस सप्ताह सर्वार्थ सिद्धि योग 21 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक है  । इस  प्रकार अमृत सिद्धि योग 21 तारीख को 5:20 सांयकाल  से रात अंत तक है ।
आइये  अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के  स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जीवनसाथी को मानसिक कष्ट भी हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  कचहरी में आपके प्रकरणों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार की गति ठीक रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम है  ।  16 और 17 अप्रैल को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  21 अप्रैल को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला प्रभाव वाला रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  व्यापार से धन प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको सफलताएं मिल सकती हैं  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आप सुख संबंधी कोई चीज खरीद सकते हैं  ।  संतान से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल लाभदायक है  ।  18 ,19 और 20 में आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में अच्छी सफलता एवं प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है  ।  व्यापारियों का व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन अच्छी मात्रा में आने की उम्मीद है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है । 
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका ,आपके जीवन साथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य  आपका साथ देगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपने पुत्र से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  जनता में आपके प्रसिद्धि में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल लाभदायक हैं  ।  16 और 17 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे  ।  15 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी से करना चाहिए  ।  अगर आप सावधानी से कार्य नहीं करेंगे तो आप असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह काफी अच्छा रहेगा  ।  भाग्य से आपको बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  यात्रा का भी योग है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल लाभदायक है ।  18,  19 और 20 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  16 और 17 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  अगर आप सावधानी से कार्य नहीं करेंगे तो आपके वे कार्य असफल हो जाएंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।



कन्या राशि
कन्या राशि की जो जातक अभी अविवाहित हैं उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर वे थोड़ा सा प्रयास करेंगे तथा दशा और अंतर्दशा ठीक होगी तो विवाह निश्चित रूप से संपन्न हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको  प्रयास करने पड़ेंगे   ।  दुर्घटना से बचने का योग है ।  आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 31 अप्रैल शुभ है  ।  15 और 21 अप्रैल को आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख कम ठीक है  ।  18 ,19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि
अविवाहित जातकों के लिए 31 अप्रैल तक विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । दशा और अंतर्दशा अगर ठीक हुई  तो विवाह हो जाएगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी को कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम है  ।   21 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

वृश्चिक राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे  ।   पेट में मामूली पीड़ा हो सकती है  ।   जीवनसाथी से आपका विवाद हो सकता है  ।  आपके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  माता और पिता जी दोनों को रक्त संबंधी  विकार हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई बहुत उत्तम चलेगी   ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 अप्रैल लाभदायक और शुभ फलदायक है  ।  18 ,  19 और 20 अप्रैल को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  15 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों का और उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  धन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  संतान से आपको सुख प्राप्त होगा  ।   इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको अत्यधिक प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 अप्रैल फलदायक है । 16 और 17 अप्रैल को आपको कोई भी कर बड़े सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।  

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास में धन आने का योग बन सकता है ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  दूर देश की यात्रा संभव है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आपके खर्चे में वृद्धि  होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को परेशानी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण भी हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  कृपया संभल कर रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अप्रैल उत्तम फलदायक है  ।  18 ,19 और 20 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  माताजी को रक्त संबंधी विकार हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 अप्रैल उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं   ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन राशि
अविवाहित  जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।   विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को हरा सकते हैं  ।  उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा  ।  धन आने की बहुत अच्छी उम्मीद है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  आपके पेट में विकार हो सकता है  ।  आपको मानसिक कष्ट भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 21 अप्रैल उत्तम है  ।  15 और 21 अप्रैल को आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  18 ,19 और 20 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना है  ।  अन्यथा आपके हाथ असफलता ही लगेगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive