Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस का जुआ फड़ पर छापा ,दस जुआरी पकड़े : एक कार व तीन बाइक आदि जब्त

SAGAR :  पुलिस का जुआ फड़  पर छापा ,दस जुआरी पकड़े : एक कार व तीन बाइक आदि जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च,2024
सागर ।  सागर जिले की बंडा पुलिस ने
एक जुआ फड़ पर छापा मारा। पुलिस ने दस जुआरीयो को पकड़ा और उनके पास से नगद राशि,बाइक और कर आदि जब्त की है। 
पुलिस ने कल शुक्रवार को मुखविर की सूचना पर ग्राम घवोली तिगडडा पहुंचकर तस्दीक किया जो तिगडडा के पास खेत में खुले मैदान में कुछ जुआही तास पत्तो से रुपये पैसो का हार जीत का दाव लगाते मिले । जिनके स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा ।  जुआ फड़ से नगदी कुल 35200 रु. च 52 तास पत्ता व एक अल्टो कार क. यूपी 80 बीएफ 0393 कीमत 80000रु. मो.सा.क. एमपी 15 एनएम3918 कीगत 25000रु. मो.सा. क. एमपवी 15 बीडी 0129 कीमत 15000 रु. मो.सा. क. एमपी 15 एनएफ2455 कीमत 20000रु. कुल मशरुका 175200रु. जब्त किए।


ये आरोपी पकड़े गए

गिरफ्तार जुआडियो मे  पुष्पेन्द्र पिता उदल लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुडारीबुजुर्ग,. कमलेश पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 35 साल निवासी ग्राम दलपतपुर,. रोहित पिता रतीराम लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम मुडारीबुजुर्ग,. भूपेंन्द्र पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम शाहुपर , रवि पिता मुकुट विहारी श्रीवास्तव उम्र 48 साल निवासी वार्ड क.12 बण्डा , दिनेश पिता मुन्नालाल चौरसिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम शाहपुर , बीरेन्द्र पिता हरप्रसाद अहिरवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम शाहपुर,. अशोक पिता मुन्ना लाल चौरसियाा उम्र 31 साल निवासी वार्ड क.03 शाहपुर,. नीलेश पिता काशीराम अहिरवार उम्र 27 साल निवासी वार्ड क., शाहपुर ,. जागेश्वर पिता बालकिशन अहिरवार उम्र 34 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास शाहपुर को विधिवत गिरफ्तार किया ।  आरोपियो के विरुद्ध थाना बण्डा में धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 


थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उपनिरीक्षक.संजय बघेल, एएसआई संजय यादव, आरक्षक भरत सिंह, आरक्षक ओमकार सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, जीतेन्द्र प्यासी , सतीश , धनीराम , सोनू विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive