तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2024
सागर : जनपद पंचायत एवं अनुविभाग सागर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड- 1001111 संचालित है। जिसमें विक्रेता शिवम वैष्णव सहायक विक्रेता अमरजीत द्वारा नियमानुसार वितरण न होने के कारण दुकान की जांच की गई। जांच में विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा रूपये 20,97,563 की राशि का अपयोजन किया पाया गया। विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा की गई यह अनियमितता म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय है। विक्रेता/सहायक विक्रेता की अन्य गंभीर अनियमितता भी पायी गई। जिसके संबंध में विक्रेता को कारण बताओं सूचना पत्र प्रेषित किया गया। जिसका जवाब दिनांक 5 फरवरी को विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा प्रस्तुत किया गया जोकि संतोषजनक नहीं पाया गया।
सागर : जनपद पंचायत एवं अनुविभाग सागर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड- 1001111 संचालित है। जिसमें विक्रेता शिवम वैष्णव सहायक विक्रेता अमरजीत द्वारा नियमानुसार वितरण न होने के कारण दुकान की जांच की गई। जांच में विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा रूपये 20,97,563 की राशि का अपयोजन किया पाया गया। विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा की गई यह अनियमितता म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय है। विक्रेता/सहायक विक्रेता की अन्य गंभीर अनियमितता भी पायी गई। जिसके संबंध में विक्रेता को कारण बताओं सूचना पत्र प्रेषित किया गया। जिसका जवाब दिनांक 5 फरवरी को विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा प्रस्तुत किया गया जोकि संतोषजनक नहीं पाया गया।
________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें