Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गड़बड़ियों के चलते शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित

SAGAR : गड़बड़ियों के चलते शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2024
सागर
: जनपद पंचायत एवं अनुविभाग सागर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड- 1001111 संचालित है। जिसमें विक्रेता शिवम वैष्णव सहायक विक्रेता अमरजीत द्वारा नियमानुसार वितरण न होने के कारण दुकान की जांच की गई। जांच में विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा रूपये 20,97,563 की राशि का अपयोजन किया पाया गया। विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा की गई यह अनियमितता म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय है। विक्रेता/सहायक विक्रेता की अन्य गंभीर अनियमितता भी पायी गई। जिसके संबंध में विक्रेता को कारण बताओं सूचना पत्र प्रेषित किया गया। जिसका जवाब दिनांक 5 फरवरी को विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा प्रस्तुत किया गया जोकि संतोषजनक नहीं पाया गया।

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान

आवंटनकर्ता अधिकारी श्री विजय कुमार डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी ने मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड-1001111 को निलंबित करते हुए उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संस्था को राम एवं सहायता महिला समूह डुगांसरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान डुगासरा कोड-1001241 में संचालन हेतु संलग्नीकरण किया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड-1001111 का संचालन ग्राम पामाखेड़ी से ही होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive