SAGAR : शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट सील
तीनबत्ती न्यूज :07 मार्च,2024
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।
श्रीमती प्रीति राय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के तहत पंतनगर स्थित शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। मौके पर उपस्थित व्यक्ति श्री नमन मिश्रा ने स्वयं को उक्त प्लाट का संचालक बताया। संबंधित दस्तावेज पूछे जाने पर मौके पर उपलब्ध नहीं पाए गए। उपस्थित लेवल पर अंकित लाइसेंस नंबर की ऑनलाइन जांच करने पर उसकी वैधता अवधि भी नहीं पाई गई।
उक्त वॉटर बॉटल के नमूने लिए गए एवं मौके पर एफएसएसएआई लाइसेंस, बीआईएस सर्टिफिकेट, वॉटर टेस्टिंग रिपोर्ट उपलब्ध करने हेतु तीन दिवस का समय देते हुए उक्त प्रतिष्ठान पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए एवं परिसर को सील किया गया।
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें