Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जिला अधिवक्ता संघ द्वारा महिला न्यायाधीश और अधिवक्ता का किया सम्मान

SAGAR  : जिला अधिवक्ता संघ द्वारा महिला न्यायाधीश और अधिवक्ता का किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च,2024
सागर। जिला अधिवक्ता संघ सागर ने
महिला दिवस पर महिला न्यायाधीश और महिला अधिवक्ताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। संघ के सचिव अधि. वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च को किया जाना था किन्तु महाशिवरात्रि के कारण यह आयोजन आज 22 मार्च  को निर्धारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योति मिश्रा अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने की। उन्होने सर्व प्रथम माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस के उपरान्त राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य राजेश पाण्डे ने अपना उधवोधन दिया। अध्यक्ष जितेन्द सिंह राजपूत एवं सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने श्रीमती मिश्रा का सम्मान कर कार्यक्रम को आगे बढाया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन अधि. दीपक पौराणिक द्वारा किया गया। 

इनका हुआ सम्मान

इसके बाद महिला न्यायाधीशगणं श्रीमती नीलम शुक्ला, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती किरण कौल, श्रीमती किरण तुमराची, श्रीमती रोहणी तिवारी, श्रीमती मीनू पचौरी, श्रीमती उर्मिला खेडकर, श्रीमती पूजा पचौरी दुबे, सुश्री प्रीति ठाकुर, सुश्री दीक्षा अग्रवाल, सुश्री सुरभि सिंह सुमन, सुश्री रीना शर्मा, सुश्री ऐश्वर्या जैन, श्रीमती अनुभा वर्मा, श्रीमती बन्दना तोमर, श्रीमती मंजूमाला तोमर का सम्मान किया गया। इसके बाद महिला अधिवक्तागण का सम्मान किया गया जिसमे सभी के लिये स्मृति चिन्ह एवं उपहार दिया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 
ये रहे मोजूद
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत एड, उपाध्यक्ष महेन्द्र कौरव एड. सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, सह सचिव मनोज कुमार सेन, महिला कार्यकारिण श्रीमती अनीता राजपूत, पुरुष कार्यकारिणी सदस्य अंशित बलैया, दीपक शर्मा पंकज (कुलभूषण) त्रिवेदी, श्यामसुन्दर सेन,अभिनव श्रीवास्तव सहित अभी अधिवक्तागण उपस्थित थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive