Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा पुलिस ने : एक लाख रुपए कराए फ्रीज

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा पुलिस ने : एक लाख रुपए कराए फ्रीज




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024
सागर : आईपीएल क्रिकेट मैच इन दिनों चल रहे है। इसका  सट्टा भी आनलाईन खेला जा रहा है। सागर जिले की बीना पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए एक लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 46 सौ रुपए नगद और आनलाईन एक लाख रुपए को फ्रीज कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व मे  कार्यवाही की गई।


मोबाइल से खिला रहा था सट्टा 
पुलिस के मुताबिक  मुखविर की सूचना पर बीना थाना पुलिस ने राजीवगाँधी वार्ड मस्जिद के पास दिलीप उर्फ नावालिग पिता गोपाल अहिरवार निवासी गाँधी वार्ड बीना का अबैध रूप से मोबाईल से आईपीएल सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी का मोबाईल चेक करने पर आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइँट्स एवं पंजाब किंग्स का मैंच चल रहा था आरोपी से उक्त मैच खिलाने के संबंध मे बैध दस्तावेज चाहे जो न होना बताया। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह नगद एवं ऑनलाईन पैसे लेकर सट्टा खिलाता है।  
तलाशी लेने पर नगर 4600 रूपये एवं ऑनलाईन 100434 रूपये मिले। नगद 4600 रूपये एवं मोबाइल ऑपो कंपनी का कीमती करीब 9 हजार रूपये का जप्त किया एवं 100434 रूपये फ्रीज कराकर अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि रामदीन सिंह, यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला,  सतीश शर्मा,  राहुल बरैया, गोपाल तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

<
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive