Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी करीब चार लाख की स्मैक : पति– पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

SAGAR : पुलिस  ने पकड़ी करीब चार लाख की स्मैक : पति– पत्नी सहित तीन गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज: 24 मार्च ,2024
सागर : सागर जिले की देवरी पुलिस ने पति पत्नी सहित तीन के पास से करीब चार लाख रुपए की 35 ग्राम स्मैक बरामद की और गिरफ्तार किया है। 
______
______
पुलिस के मुताबिक एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थ बैचने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था । चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी देवरी रोहित डोंगरे  को मुखबिर से सूचना मिलने पर  अवैध रुप मादक पदार्थो कि ब्रिकी करने वाले मन्नू उर्फ मनोज लोधी पिता मेहरवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बेलढाना थाना देवरी के कब्जे से कुल 15.52 ग्राम कीमत करीब 1 लाख 55 हजार रुपये की स्मैक एंव मोबाईल कीमती 10,000 रुपये की जप्त किया गया । आरोपी प्रदीप पिता गौरीषंकर दुबे उम्र 40 साल, नम्रता पति प्रदीप दुबे उम्र 29 साल दोनो नि. ग्राम बेलढाना के कब्जे से कुल 20.35 ग्राम स्मैक कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की स्मैक एंव स्फिट कार क्र. एमपी 15 सीसी 5829 कीमती 5 लाख रुपये की गई है। 
______
________

उपरोक्त आरोपियों के विरुध पृथक-पृथक अपराध धारा 8/21 एन.डी.पीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रोहित डोंगरें, उनि. निषांत भगत, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आर. मनीष, आर.  आषीष, आर. लवकुष, आर. भूपेन्द्र, मआर.  अर्चना, मआर. अर्चना जावरे आर  कुलवंत की सराहनीय भूमिका रही है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive