▪️सुरखी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष बीजेपी में हुए शामिल
तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च,2024
सागर। लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है। आज बीजेपी की सभी मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन संभागीय कार्यालय में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूतऔर विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने की। इस दौरान भाजपा से सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े भी मौजूद रहीं।
आप सभी के बीच की है लोकसभा प्रत्याशी : मंत्री श्री राजपूत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है, जहां कार्यकर्ताओं की पहचान होती है। भाजपा से सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े ने सरपंच से चुनाव लडा। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं और महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर भी उन्होंने भूमिका निभाई है। हमारा प्रत्याशी पैराशूट लेंडिंग वाला नहीं, बल्कि आप सभी लोगों के बीच का है। जबकि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सागर शहर, संभाग यह तक के प्रदेश स्तर तक उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। इसलिए अब उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए सागर एक प्रत्याशी को लाया जा रहा है।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि भारत देश एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाएं पूजनीय हैं। बड़ी संख्या में जो मातृ शक्ति यहां मौजूद है, जो इस बात का परिचायक है, हम इस बार चुनावी जीत का इतिहास रचेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिन्होंने लोकतंत्र के पहले पायदान से सफर शुरू किया था और आज सांसद का चुनाव लड़ रहीं हैं। लता जी ने कभी भी संघर्ष से मुंह नहीं मोड़ा। वह विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता के हित में कार्य करती रहीं।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर फोकस करना है। सभी महिलाओं को पहले वोट डालने जाना है और पूरे परिवार को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बहन लता बानखेड़े को सांसद का टिकट देकर हम सभी मातृ शक्तियों मान बढ़ाया है। अब आप सभी बूथ जीतने की जिम्मेदारी ले लें। लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि कई बहनें कह रही थी कि विधानसभा चुनाव में किसी भी महिला को टिकट नहीं मिला, उनकी इसी मांग को पूरा करते हुए अब सांसद का टिकट लता वानखेड़े को दिया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है। इस बार हमें पूरी ताकत के साथ इस लोकसभा चुनाव को भारी बहुमत के साथ विजय श्री हासिल करना है।
ये रहे शामिल
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,पूर्व विधायक सोना बाई अहिरवार,श्रीमती सविता जिनेश साहू, मेघा दुबे,श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे, श्रीमती नेहा जैन,श्रीमती सुनीता रैकवार,श्रीमती तृप्ति सिंह,राहुल नामदेव सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सागर विधानसभा के लोकसभा चुनावी कार्यालय का किया गया उद्घाटन
सागर विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी मौजूद रहे। जिन्होंने फीता काटकर चुनावी कार्यालय की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज विधिवत चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर चुनाव का शंखनाद किया जा चुका है। अब इस चुनाव की कमान वास्तव में नारी शक्ति को संभालना है, क्योंकि आप सब की बहन, आप सब की बेटी इस बार चुनावी मैदान में है। भगवान श्री राम ने जो मार्ग प्रशस्त किया है, उसे मार्ग पर चलते हुए हमें विजय पताका फहराना है, क्योंकि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। अब हम सभी को पूरी मेहनत के साथ अपने-अपने बूथ को जिताने का काम करना है। आप सभी लोगों की मेहनत से पूरे प्रदेश भर की 29 की 29 सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे। इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाए। मंत्री गोविंद सिंह ने सुझाव दिया कि इस कार्यालय को विधानसभा कार्यालय की अपेक्षा जिला सह कार्यालय घोषित कर देना चाहिए। जहां से चुनावी रणनीतियां तैयार हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है। कांग्रेस की सरकार जो 75 साल में नहीं कर पाई, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े में वे सभी क्षमताएं हैं जो एक सांसद में होना चाहिए। इसलिए सभी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराकर भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि भाजपा का यह चुनाव नारी सम्मान का चुनाव है। सभी बहनों को एकजुट होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाना है और बहन लता वानखेड़े को बहुमत के साथ जीत दिलाना है। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, शैलेष केसरवानी, जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले, सुषमा यादव, रामकुमार साहू अजय चौहान डॉ वीरेंद्र पाठक, प्रदीप पाठक,राजू बडोनिया,धर्मेंद्र खटीक, देवेंद्र अहिरवार, पराग बजाज, संध्या भार्गव, विशाल खटीक, वीरेंद्र माल्थौन, दशरथ मालवीय, डॉ.राहुल जैन,राजेश केसरवानी,डब्बू साहू,नंदलाल सचदेव, सुखदेव मिश्रा,बंटी शर्मा महेश अहिरवार,नरेंद्र अहिरवार, राजेश सैनी, विक्रम सोनी, नितिन बंटी शर्मा,मनीष चौबे, गोपी पंथी,अमित बसखिया नीलेश जैन, डॉ. ओपी शिल्पी, विकास केसरवानी,हैदर अली राइन,अभिषेक अग्रवाल, भरत अहिरवार,राम सिंह,रानेश ओमरे, आलोक केसरवानी, गोपी पंथी, गरीब दास जाटव, प्रणव कनौआ, शालीन सिंह, राजीव जैन, आकाश ठाकुर, रिंकू नामदेव, दीपक जैन, राजू यादव, जिनेश जैन , नेहा जैन, दीप्ति चंदेरिया, ज्योति दुबे, मीरा चौबे, सुनीता रैकवार, नीतू शर्मा , संध्या इटोरिया, मनोरम उपाध्याय, शारदा कोरी, लीना रैकवार, मेघा मिश्रा, छाया केशवानी मनोरमा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ली मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता
लोकसभा चुनाव के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीयों-जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन का कार्य करेंगे।
भाजपा जिला कार्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा में आने पर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनते हुए उनका स्वागत किया । श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है कांग्रेस अपने अंतिम दौर में चल रही है जनसेवा एवं विकास के लिए भाजपा हमेशा संकल्पित है भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शुभम जैन जैसीनगर के साथ शामिल होने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग, सेवा दल अध्यक्ष नेता पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बिलहरा सौरव पाराशर, नगर अध्यक्ष सुरखी राहुल लोधी एवं सागर से बृजेश श्रीवास्तव दीपू मोर्य सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया।
जिला मंत्री के आवास पर पहुंची लोकसभा प्रत्याशी
सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े चुनावी संपर्क अभियान के बीच जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले के निवास पर पहुंची। और परिजनों से मुलाकात की और जीत का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मेघा दुबे और महेंद्र राय मोजूद रहे।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें