Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई : शिमला होटल को नोटिस

SAGAR : जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई : शिमला होटल को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज : 14 मार्च ,2024
सागर : कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की अधिकारी प्रीति राय द्वारा मिलावट के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही में आज बीना में कार्रवाइयों की गई। जिसके दौरान शिमला होटल का निरीक्षण किया गया। मावा रोल एवं मलाई टिकिया के नमूने लिए गए और साफ सफाई का अभाव पाए जाने पर नोटिस सुधार सूचना जारी किया गया। 
यश बेकरी का निरीक्षण किया गया, केक बनाने में उपयोग होने वाली डार्क चॉकलेट का नमूना जांच हेतु लिया गया। इसके साथ ही किराना दुकान प्रकाश कुमार सवाल दास का निरीक्षण कर घी, तेल, मसाले के नमूने लिए गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive