Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

SAGAR : भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च, 2024
सागर :  संदेशखाली पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य अमानवीय क्रूर अत्याचार चरम पर हैं बंगाल में महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ आम बात हो गई है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और उनकी सरकार पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर होकर अपराधियों के हाथों सरकार चलवा रही हैं आज बंगाल में पूरी तरह से जंगल राज छा चुका हैं सत्ता की लोलुप्ता के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भीतर मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं यही कारण हैं की बंगाल में महिलाओं का रहना मुश्किल हो गया हैं महिलाओं के साथ घिनौने व क्रूर अपराधों का ग्राफ तेज गति से बढ रहा हैं और ममता बनर्जी अपनी सरकार के साथ मूख दर्शक बनकर केवल अपराधियों का खुला संरक्षण करते हुए सत्ता का सुख भोग रहीं हैं यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने शुक्रवार को सागर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं व आम जनों को संबोधित करते हुए कही।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी जिला मंत्री सुषमा यादव,पप्पू फुसकेले,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह प्रभारी आलोक केसरवानी कार्यालय मंत्री हेमंत पचौरी मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल    महिला मोर्चा जिला महामंत्री नेहा जैन  मुख्यरूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बंगाल में बड़ रहे क्रूर अत्याचारों की हम सभी कड़ी निन्दा और विरोध करते है आज हम सभी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया हैं साथ ही हम महामहिम राष्ट्रपति से बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते है अगर बंगाल में महिलाओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार बंद नहीं हुए तो हम सभी बंगाल की ओर कूच करके महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।

इस मौके पर  बड़ी संख्या में  अक्रोशित महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान गंज चौराहा से ममता बनर्जी का पुतला लेकर अप्सरा टाकीज तक बंगाल सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते पैदल मार्च किया व अप्सरा टाकीज पर पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मेंश्रीमती प्रतिभा चौबे ,श्रीमती सुनीता रैकवार ,श्रीमती मीरा चौबे ,श्रीमती मनोरमा उपाध्याय,श्रीमती नीतू शर्मा,श्रीमती उर्मिला सहारे ,श्रीमती किरण सेनी,श्रीमती रजनी चौरसिया ,श्रीमती गीता खरे,श्रीमती राजकुमारी पटेल,अंशुल हर्षे,गरीब दास जाटव,निखिल अहिरवार,विकास केसरवानी, राहुल वैद्य नितिन सोनी,भानू राजपूत,प्रतीक चोकसे,अर्जुन जी,राम सिंह अहिरवार,आदर्श मिश्रा,देवेंद्र अहिरवार,आदर्श मिश्रा,प्रशांत समैया,चिराग सबलोक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive