Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : दो बाइक चोर गिरफ्तार : 9 बाइक बरामद

SAGAR : दो बाइक चोर गिरफ्तार: 9 बाइक बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च,2024
सागर : सागर जिले की बीना पुलिस   बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर से चोरी हुई 09 मोटरसाइकल बरामद कर दो बाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।जिनकी करीब 4 लाख रूपये कीमत है। पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे कार्यवाही  की गई।_____________
देखे : एसबीआई एटीएम में लगी आग,जली मधीन,लाखो का नुकसान

______________



थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर की सूचना पर चोरी गई बाइक आरोपी इमरान खान तथा बृजेश रजक के कब्जे से जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825, MP15MY8725
जब्त की । इसके बाद पूछताछ की गई . जिसमे आरोपियों द्वारा 07 अन्य बाइक  भी बताई जिनको जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 मो.सा. कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त की गई है।
ये आरोपी  इमरान खान पिता सिकंदर खान उम्र 34 साल निवासी ईटवा बाहरी क्षेत्र बीना और  बृजेश पिता भागीरथ रजक उम्र 24 साल निवासी श्रीराम कालोनी बीना है। 


इन नंबर की मिली बाइक
 हीरो कंपनी की बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825 , हीरो कंपनी की मो.सा. रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MY8725 , हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रिजस्ट्रेशन नंबर UP94M1082 , बजाज कंपनी की डिस्कवर काले रंग की जिसका चैचिस नंबर MD2A57AZ7ERG55509 , हीरो कंपनी की स्पलेण्डर जिसका इंजन नंबर HA10EGBHH19218 है, हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका इंजन नंबर HA10EA94F58337 ,बजाज कंपनी की बॉक्सर मो.सा. जिसका इंजन नंबर DFMBGJ26617 , हीरो एच.एफ. डीलक्स जिसक रिजस्ट्रेशन नंबर MP15MV4197 और  हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंब MP15MS4794 है।


सराहनीय कार्य: : थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि लखन राज, आर. लोकेन्द्र , यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, मलखान, सोमवीर सिंह,  सतीश शर्मा,  धर्मेन्द्र, दीपसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive