SAGAR : गेंहू–प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती : पुलिस ने जब्त किए 54 किलो अफीम के पौधे
तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
सागर: सागर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खपत बढ़ती जा रही है। अवेध शराब और गांजा तो आए दिन पुलिस पकड़ती नजर आती है। पिछले दिनो देवरी पुलिस ने 35 ग्राम स्मैक जब्त की थी। बीती रात्रि में सागर जिले की जेसीनगर पुलिस ने अफीम की खेती करते आरोपी को पकड़ा और 54 किलो पौधे भी जब्त किए।
_________
_________
गेंहू प्याज की फसलों के बीच अफीम की खेती
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री परिवहन एवं पैदावार को सख्ती से रोका जावे आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जिले के थाना जैसीनगर के मंक्यायी ग्राम में चरण लाल काछी के खेतों में अफीम के पौधे लगे होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिंहा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी जैसीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया ।
पुलिस की टीम ने ग्राम मनक्याई के चरण लाल काछी के खेत में जिसमें गेहूं प्याज लगा हुआ है । आजू-बाजू के दोनों खेतों में कुल 740 अफीम के हरे पौधे लगे हुए मिले । जिनको तस्दीक होने पर मजदूरों द्वारा निकलवा कर तौल व गिनती करवाई गई जिसमें 740 पौधों का कुल वजन 53 किलो 700 ग्राम कीमती लगभग एक लाख दस हजार जप्त किया। थाना जैसीनगर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 81 /24 धारा 8/18 ndps act का कायम कर विवेचना में लिया गया है
पढ़ने क्लिक करे :
________
पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव : कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वालो पर बोले
________
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राहतगढ़ संदीप तोमर थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह राठौड़ उप निरीक्षक देव सिंह मरावी उपनिरीक्षक उमेश यादव प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला प्रधान आरक्षक कृष्णकांत आरक्षक काजी सईउद्दीन आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव आरक्षक राम सिंह आरक्षक शशांक आरक्षक विनोद आरक्षक जितेंद्र रजक महिला आरक्षक तपस्या रजक का सराहनीय योगदान रहा।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें