SAGAR : पुलिस ने पकड़ी 35 किलो चांदी , 17 लाख रुपए की
सागर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन चेकिंग चल रही है। केंट थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्रतिशालय के पास से दो लोगो से 35 किलो से अधिक के चांदी के घुंघरू पकड़े है।
पुलिस के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी थाना अपने अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिग की व्यवस्था करे। थाना केंट पुलिस ने मुखबिर से मथुरा से सागर चांदी लाने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय के पास से दो लडकों अजय कुमार पिता गंगाराम कुमार चौधरी उम्र 21 साल नि. नगला गूलर थाना सादाबाद जिला हाथरथ हाल मथुरा एवं अन्य एक नावालिक बालक को पकड़ा।
इनसे तलाशी दौरान 35 किलो 297 ग्राम चांदी के घुघरू कीमती करीबन 17 लाख 60 हजार रूपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु जीएसटी विभाग को सूचित किया गया जीएसटी विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पढ़ने क्लिक करे :ईओडब्ल्यू सागर की DSP बनी उमा नवल आर्य
उपरोक्त कार्य में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान, सउनि राजपाल सिंह राजपूत, सउनि हरिहर सेंगर, प्र.आर. बिक्रम सिंह, प्र.आर. मणिशंकर मिश्रा प्र.आर. नीरज बांगर आर विशाल आर नरेश आर. अभिषेक आर. विनीत आर. बाबूलाल आर. रोहित आर. बारेलाल आर. सत्येन्द्र द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया ।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें