Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार

SAGAR :  देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार


ती
नबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2024
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने बम्होरी रेंगुआ रेलवे फाटक के पास से एक बदमाश को  देशी कट्टा और कारतूस लिए गिरफ्तार किया।  वही दूसरे बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा। गिरफ्तार दोनो आरोपी दमोह जिले के है। 
पुलिस के मुताबिक। मोतीनगर पुलिस ने  बम्होरी रेगुंवा रेलवे फाटक के पास कमर में कटटा खोंसे घूम रहे अरविन्द्र पाण्डेय पिता रमाशंकर पाण्डेय उम्र 49 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को पकड़ा।   पुलिस ने  अरविन्द्र पाण्डेय से एक 315 बोर का देशी कट्टा एख जिन्दा कारतूस जप्त किया और धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
______
_____
पुलिस ने बीती रात में भूतेश्वर रेलवे अंडर ब्रिज के पास संतरविदास वार्ड सागर में  मयंक पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को चाकू लिए गिरफ्तार किया।
सराहनीय कार्य करने वाले  निरीक्षक जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि ललित वेदी प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर प्रदीप दुबे,. प्रआर  पुष्पेन्द्र त्रिवेदी , आर  सत्येंद्र सिंह  है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive