SAGAR : नगर निगम सागर के डिप्टी कमिश्नर लिखी सरकारी गाड़ी से 1 लाख 30 हजार की अवेध शराब पकड़ी

SAGAR : नगर निगम सागर के डिप्टी कमिश्नर की सरकारी गाड़ी से  1 लाख 30 हजार की अवेध शराब पकडी 

तीनबत्ती न्यूज : 15 मार्च,2024
 सागर  :  सागर जिले की देवरी पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से एक लाख 30 हजार रुपये की अवेध शराब जब्त की है।  जिस बोलेरो  गाड़ी से शराब पकड़ी गई उस पर  नगर निगम सागर सहायक आयुक्त लिखा हुआ है। उस पर मध्यप्रदेश शासन भी लिखा है। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुये अवैध रुप से शराब बैचने वाले एंव परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके तारतम्य में थाना देवरी पुलिस ने आज शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सागर तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरा कार क. MP15TA0748 में अवैध शराब लेकर देवरी तरफ आ रही है। 




 अनुविभागीय अधिकारी पोपिस देवरी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में थाना प्रभारी देवरी निरी. रोहित डोंगरे एंव उनि. निशांत भगत, सउनि. सत्येन्द्र सिंह, आर. मनीष तिवारी, आर. आशीष, आर. लवकुश के साथ गोपालपुरा सागर रोड पर पंहुचकर सागर तरफ से आने वाले वाहनों के लिये नाका बंदी किया।  सागर तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरा कार आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर वाहन चालक के द्वारा गाडी को वापिस लौटाने का प्रयास किया गया। जो उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकडा गया और गाडी का नम्बर देखा गया जो बुलेरा कार क. MP15TA0748 और वाहन को रोका और उसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछां जिन्होने अपना नाम अभय पिता रामराजा लोधी नि. चितौरा थाना सुरखी एंव दीपेन्द्र उर्फ अभिषेक पिता सीताराम यादव नि. पथरिया जाट थाना सिविल लाईन सागर का होना बताया।  गाडी को चैक किया गया जो गाडी के अंदर वाली सीट में कुछ सामान रखा और लाल रंग के कपडे से ढका था जिसको चैक किया तो गाडी में 29 पेटियां मिली जिनको चैक किया तो उसमें लाल मशाला शराब कीमती करीबन 1,30,500 रुपये को जप्त किया गया। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि जिस वाहन से शराब पकड़ी है उस पर नगर निगम सागर लिखा है। यह गाड़ी निगम में लगी है ? इसकी जांच कराई जा रही है। 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवरी निरी. रोहित डोंगरें, उनि. निशांत भगत, सउनि. सत्येन्द्र सिंह, आर. मनीष तिवारी, आर. आशीष, आर. लवकुश का सराहनीय कार्य रहा है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें