Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ईओडब्ल्यू सागर की DSP बनी उमा नवल आर्य

ईओडब्ल्यू सागर की DSP बनी उमा नवल आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च,2024
सागर।  पिछले दिनो हुई पदोन्नति में ईओडब्ल्यू सागर की निरीक्षक उमा आर्य डीएसपी बनी। पिछले दिनो भोपाल में  DGP ई ओ  डब्ल्यू भोपाल श्री अजय शर्मा के द्वारा DSP पद पर पदोन्नति होने पर भोपाल में रिबिन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया था । 

जिसमें DGP ई ओ डब्लू श्री अजय शर्मा  और  पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सागर श्री सुनील पाटीदार के द्वारा रिबिन काटकर DSP पद पर पदोन्नति आदेश प्रदाय किया गया l ई ओ डब्ल्यू (इकनॉमिक ऑफेस विंग )सागर में उमा आर्य को उप पुलिस अधीक्षक ई ओ डब्लयू सागर के पद पर पदस्थ किया गया है । 


उल्लेखनीय है उमा आर्य द्वारा वर्ष 2022 में कार्यवाही करते हुए पाँच लाख रुपये की रिश्वत लेते आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय सागर को पकड़ा था ।  अभी कुछ दिनों पहले 4 मार्च 2024 को वहाँ कार्यवाही करते हुए  25, हज़ार रुपया रुपया की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री जनपद पंचायत बटिया गढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की थी। उनके सराहनीय कार्य को लेकर वर्ष 2022 में DGP पदक से उमा आर्य को सम्मानित किया गया था ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive