रोटरी क्लब सागर सुकून और रोटरी क्लब मुंबई ने तीन CPAP मशीनें ज़िला अस्पताल को भेंट की
तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर। रोटरी क्लब सागर सुकून और रोटरी क्लब मुंबई ने तीन CPAP मशीनें ज़िला अस्पताल सागर के एसएनसीयू को भेंट कीं। इन cpap मशीन प्रीमेचर बच्चों को जन्म के तुरंत बाद लगाई जाती है। जिससे नवजात शिशुओं को साँस लेने में असानी होती है और उनके बचने की संभावना बढ़ जाती है ।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ आर. एस. जयंत , आरडी डॉ ज्योति चौहान ,सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी और sncu इंचार्ज डॉ प्रिंस अग्रवाल उपस्थित थे और सभी ने रोटरी क्लब सागर सुकून के इस कार्य की सराहना की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०४० के गवर्नर रो आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। इस आयोजन में डॉ. प्रिंस अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। रोटरी क्लब सागर सुकून से अध्यक्षा डॉ. निकिता पिंपलापूरे, सचिव श्रीमती तनुश्री भाटिया ,डॉ निधि मिश्रा, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ जानवी मुखरिया, डिम्पल दुबे, पारुल गुरु आदि सदस्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब सागर सुकून समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है और संकल्पित है।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें