Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह : स्वास्थ्य केंद्र पर गैरहाजिर CHO और एएनएम को नोटिस जारी :जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

दमोह : स्वास्थ्य केंद्र पर गैरहाजिर CHO और एएनएम को नोटिस जारी :जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण




तीनबत्ती न्यूज: 27 मार्च ,2024
दमोह : दमोह जिला पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा औचक रूप से आरोग्यम मंदिर ऑनू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आरोग्यम मंदिर आँनू बंद पाये जाने पर यहाँ पदस्थ सीएचओ लता चौरासिया और एएनएम अनिता रैकवार एवं बांदकपुर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पूर्वशी राय के सीबीएमओ हिण्डोरिया के अनुमति के बिना कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। इस दौरान जिला स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. रीता चटर्जी विशेष रूप से मौजूद रही।


बांदकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गई। वहीं आरोग्यम मंदिर ऑनू में टीकाकरण पोर्टल युविन में सेशन ऑनलाइन पाये जाने पर मामले की पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि ए.एन.एम. द्वारा सत्र स्थल पर वैक्सीन न पहुंचाये जाने की जानकारी सबंधित ए.व्ही.डी. को दी गई थी जिस पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
________
_________

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive